पेट्रोल पंप पर आपके डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स हो रही चोरी, ये हैं बचने के टिप्स
एटीएम में कार्ड लगाने वाली जगह एक ऐसा उपकरण लगाया जाता जो आपके कार्ड की सारी जानकारी को कॉपी कर लेती है. इस उपकरण में एक तरह के कार्ड का ब्लूप्रिंट तैयार हो जाता है.
सरकार एक तरफ तो डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दे रही है, लेकिन कुछ लोग सरकार की इस योजना को पलीता लगाकर लोगों का डेटा चोरी करने में लगे हुए हैं. अगर आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल भरवाने के बाद अपने डेबिड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो अब जरा सावधान हो जाएं. क्योंकि इस तरह की खबरें लगातार आ रही हैं कि कई पेट्रोल पंपों पर कार्ड की क्लोनिंग की जा रही है और फिर क्लोन कार्ड के जरिए लोगों के खाते खाली किए जा रहे हैं.
पिछले दिनों मध्य प्रदेश में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमें एक आदमी ने पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद अपने डेबिट कार्ड से भुगतान किया था. 3-4 दिन बाद उस आदमी के बैंक खाते से एक बड़ी रकम किसी ने उड़ा ली. बाद में जांच में सामने आया कि किसी ने उनके कार्ड का इस्तेमाल कर मोटी शॉपिंग की. इस तरह पूरा मामला कार्ड की क्लोनिंग का निकला.
क्लोनिंग
किसी जीव या सामान का वहीं दूसरा रूप तैयार करना क्लोनिंग कहलाता है. इसमें डेबिट या क्रेडिट कार्ड की दूसरी कॉपी तैयार कर ली जाती है और फिर उससे कैश निकालना या शॉपिंग जैसे सभी काम किए जा सकते हैं. हैकर्स के पास एक ऐसी मशीन होती है जिसके इस्तेमाल से आपके कार्ड की सारी जानकारी कॉपी कर ली जाती है और फिर उस जानकारी के आधार पर एक नकली कार्ड तैयार कर लिया जाता है.
कुछ समय पहले एटीएम मशीनों से कार्ड की क्लोनिंग की खबरें भी आई थीं. इसमें एटीएम में कार्ड लगाने वाली जगह एक ऐसा उपकरण लगाया जाता जो आपके कार्ड की सारी जानकारी को कॉपी कर लेती है. इस उपकरण में एक तरह के कार्ड का ब्लूप्रिंट तैयार हो जाता है. साथ ही एटीएम के नंबर डालने वाले कीपैड को एक अन्य कार्ड रीडर से जोड़ दिया जाता है. जैसे ही आप उसमें अपना पिन नंबर डालते हैं वह नंबर कार्ड रीडर में दर्ज हो जाता है. कार्ड में एक मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है, जिसमें कार्ड की सारी जानकारियां दर्ज होती हैं और क्लोन होने पर ये सारी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती हैं.
बैंक समय-समय पर कार्ड के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की सूचनाएं देते रहते हैं.
सावधानी
- पेट्रोल पंप पर अपने सामने ही कार्ड से भुगतान करना चाहिए.
- पेट्रोल पंप कर्मचारी को कहें कि कार्ड स्वैपिंग मशीन आपके सामने लाकर भुगतान करें.
- समय-समय पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड का पिन बदलते रहना चाहिए.
- एटीएम में कार्ड का इस्तेमाल करते समय एटीएम बूथ में कोई और नहीं होना चाहिए.
- किसी भी एटीएम में कार्ड का इस्तेमाल करते समय देख लें कि आसपास कोई चिप तो नहीं लगी है.
- भुगतान के समय अगर आपका कार्ड काम नहीं कर रहा है तो जांच के लिए उसे किसी अजनबी के हाथ में ना दें.