Bank Holiday Eid-ul-Adha 2023: बकरीद पर बैंकों की छुट्टी, RBI ने बदली तारीख, जानें अब कब बंद रहेंगे बैंक
Bank Holiday Today: Bakrid को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने पब्लिक हॉलीडे की छुट्टी रीशेड्यूल की थी. पहले ये छुट्टी 28 जून को थी, लेकिन अब यह 29 जून यानी आज मनाई जा रही है. देशभर में आज बैंक बंद रहेंगे.
Bank Holiday: आज बकरीद को देखते हुए देशभर के बैंकों में छुट्टी मनाई जा रही है. पहले छुट्टियों को लेकर कंफ्यूजन था, जिसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों पब्लिक हॉलीडे की छुट्टी रीशेड्यूल की थी. पहले ये छुट्टी 28 जून को थी, जिसे एक दिन आगे बढ़ाकर 29 जून कर दिया गया था. यानी देशभर में बैंक 29 जून यानी आज बंद रहेंगे. केंद्रीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि Negotiable Instrument Act के तहत पब्लिक हॉलीडे की तारीख बदली जा रही है. अब 29 जून, 2023 को सरकारी सिक्योरिटी, फॉरेक्स और मनी मार्केट्स में कोई ट्रांजैक्शन और सेटलमेंट नहीं होगा.
आरबीआई ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1981 की धारा 25 के तहत 29 जून, 2023 को सार्वजनिक अवकाश का दिन घोषित किया है. पहले 28 जून को घोषित की गई छुट्टी अब कैंसल की जा रही है. अब मनी मार्केट, फोरेक्स, सिक्योरिटी बाजार में इस दिन कुछ नहीं होगा, सभी आउटस्टैंडिंग ट्रांजैक्शन 30 जून तक टल जाएंगे.
28 जून को यहां बंद रहेंगे बैंक (Bank holiday on June 29)
श्रीनगर, जम्मू, महाराष्ट्र, केरल भुवनेश्वर, आईज़वाल सहित ज्यादातर शहरों में बैंक आज बंद हैं. लेकिन इन शहरों में 30 जून को भी बैंक बंद रह सकते हैं.
आगे कब बंद रहेंगे बैंक?
जून का महीना लगभग खत्म ही है. अब कल 30 जून को बैंक खुले रहेंगे. इसके बाद 1 जुलाई को बैंकों में हाफ डे हो सकता है और उसके बाद 2 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे. जुलाई में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. इसमें महीने का दूसरा और चौथा शनिवार के साथ सभी रविवार भी शामिल हैं. गुरु हरगोबिंद सिंह जन्मदिवस, MHIP Day, केर पूजा, भानु जयंती, U Tirot Sing Day, Drukpa Tshe-zi, अशूरा और मुहर्रम के लिए देशभर के अलग-अलग शहरों में बैंक बंद रहेंगे. ध्यान रखें कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर छुट्टियां हो सकती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें