हो सकती है कैश की किल्लत, 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंककर्मियों ने किया हड़ताल का ऐलान
बैंक अधिकारियों के 4 संगठनों ने 26 सितंबर से दो दिन की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. ये यूनियन बैंकों के विलय का विरोध और 11वां वेतन समझौता लागू करने की मांग पर हड़ताल पर जा रही हैं.
इस महीने के आखिर में आपको कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. चार बैंक यूनियनों (Bank unions) ने 2 दिन की बैंक हड़ताल (Bank strike) का ऐलान किया है. बैंक अधिकारियों के 4 संगठनों ने 26 सितंबर से दो दिन की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. ये यूनियन बैंकों के विलय का विरोध और 11वां वेतन समझौता लागू करने की मांग पर हड़ताल पर जा रही हैं. 26 और 27 सितंबर को हड़ताल के बाद 28-29 सितंबर को शनिवार और रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान आपको कैश की किल्लत न हो, इसलिए महीने के आखिरी में कैश का इंतजाम करके रखें.
बैंक अधिकारियों की यूनियनों ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) को नोटिस भेजकर हड़ताल पर जाने की सूचना दी है. बैंक यूनियन ने यह भी कहा कि नवंबर के दूसरे सप्ताह से नेशनल बैंकों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं. ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी) और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (एनओबीओ) ने मिलकर दो दिन की हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
बैंक यूनियनों की पांच दिन का कार्य सप्ताह करने और नकद लेनदेन के कार्य घंटों को कम करने की भी मांग है. यूनियनों ने जांच के मौजूदा सिस्टम में बाहरी एजेंसियों का हस्तक्षेप रोकने, रिटायर्ड कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों को सुलझाने, पर्याप्त संख्या में भर्तियां करने, एनपीएस को समाप्त करने और ग्राहकों के लिए सेवा शुल्क कम करने और अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के नाम पर अधिकारियों को परेशान नहीं करने की मांग की है.
बता दें कि सरकार ने 30 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का एकीकरण कर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी.