Bank Strike on 19 November: देश में 19 नवंबर को बैंक कस्टमर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 19 नवंबर को बैंक हड़ताल का ऐलान किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि AIBEA ने भारतीय बैंक संघ (Indian Banks' Association) को हड़ताल का नोटिस दिया है. बैंक में हड़ताल होने से लोगों को इस दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं इस दौरान ATM समेत अन्य बैंकिंग सुविधाओं में भी कस्टमर्स को दिक्कत हो सकती है

बैंक ने दी हड़ताल की जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Strike) ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि हम सूचित करते हैं कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ (Indian Banks' Association) को हड़ताल का नोटिस दिया है और सूचित किया है कि उनके सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में 19.11.2022 को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखते हैं.

बैंक ने फाइलिंग में आगे बताया कि हड़ताल के दिन बैंक के ब्रांच में कामकाज सही तरीके से चलाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है. हालांकि अगर 19 नवंबर को बैंक में हड़ताल होती है तो ब्रांच और ऑफिस में कामकाज प्रभावित हो सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

महीने का तीसरे शनिवार को है हड़ताल

बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Strike) ने जिस हड़ताल की सूचना दी है वह 19 नवंबर यानी महीने के तीसरे शनिवार को पड़ रहा है. हर महीने के पहले और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी रहती है, लेकिन तीसरे और चौथे शनिवार को बैंक में कामकाज होता रहा है. 

इस महीने बैंक में होंगी 10 दिन कि छुट्टियां

  • 1 नवंबर: कन्नड़ राज्योत्सव / कुटी
  • 8 नवंबर: गुरु नानक जयंती / कार्तिका पूर्णिमा
  • 11 नवंबर: कनकदास जयंती / वंगला महोत्सव
  • 23 नवंबर: सेंग कुत्स्नेम

शनिवार और रविवार की 6 छुट्टियां

इन छुट्टियों के अलावा बैंक कर्मचारियों को कुछ साप्ताहिक अवकाश भी मिलते हैं. 

  •  6 नवंबर: रविवार
  • 12 नवंबर: शनिवार
  • 13 नवंबर: रविवार
  • 20 नवंबर: रविवार
  • 26 नवंबर: शनिवार
  • 27 नवंबर: रविवार