Bank Strike: अगर आने वाले कुछ दिनों में आपको बैंक में कोई जरूरी काम है, तो सावधान हो जाएं. इस महीने के अंत में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इससे बैंक से जुड़े सभी कामकाज पर गहरा असर पड़ सकता है. कई बैंक यूनियनों की संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने अपनी विभिन्न मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए 30 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. यह फैसला मुंबई में हुई यूएफबीयू की बैठक में लिया गया. बैंक कर्मचारियों के इस हड़ताल से महीने के अंत में चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

क्यों हड़ताल पर जा रहे हैं बैंक कर्मचारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AIBEA के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया, "UFBU की बैठक मुंबई में हुई. चूंकि पत्रों के बावजूद हमारी मांगों पर भारतीय बैंक संघ (IBA) की कोई प्रतिक्रिया नहीं है, इसलिए हमारे आंदोलन को फिर से शुरू करने और 30 और 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान करने का निर्णय लिया गया है."

चार दिन बंद रहेंगे बैंक!

बैंक कर्मचारियों के 30 और 31 जनवरी को होने वाली हड़ताल के चलते महीने के अंत में चार दिन लगातार बैंक बंद रह सकते हैं. 30 और 31 जनवरी को सोमवार और मंगलवार पर रहा है. इसके पहले 28 जनवरी को चौथा शनिवार है और 29 जनवरी को रविवार है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्या है बैंक कर्मचारियों की मांग

उनके अनुसार, हड़ताल निम्नलिखित मांगों- पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन, अवशिष्ट मुद्दे, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म करना, वेतन संशोधन के मांगों के चार्टर पर बातचीत की तत्काल शुरुआत और पर्याप्त भर्ती सभी संवर्ग को लेकर है.