Bank of India: बैंक ऑफ़ इंडिया 9 दिसंबर 2022 को मेगा ई-ऑक्शन (Mega e-auction) आयोजित कर रहा हैं. इसमें देश के अलग अलग जोन में मौजूद प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी. अगर आप इन दिनों रेजिडेंशियल या फिर कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहें है तो ये आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका हैं. आप इस ई-ऑक्शन में भाग लेकर किफायती दाम पर रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. 

बैंक ऑफ़ इंडिया ने किया ट्वीट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस ई-मेगा ऑक्शन के बारे में जानकारी दी हैं. बैंक ने साथ में ये भी बताया कि 9 दिसंबर 2022 की नीलामी में 1000 से अधिक प्रॉपर्टी शामिल हैं. इसमें ग्राहकों को वर्किंग प्लेस, फ्लैट/अपार्टमेंट/ आवासीय घर, खाली साइट, कमर्शियल शॉप, इंडस्ट्रियल लैंड/भवन आदि खरीदने का मौका मिलेगा. 

आप प्रॉपर्टी की डिटेल्स के लिए इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. https://ibapi.in/Sale_Info_Home.aspx

 

 

इन शहरों में आप खरीद सकेंगे प्रॉपर्टी

बैंक ऑफ़ इंडिया के इस ई-ऑक्शन में ग्राहकों के पास बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, और मुंबई जैसे शहरों में प्रॉपर्टी खरदीने का मौका होगा. आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्रॉपर्टीज को खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वो प्रॉपर्टीज होती हैं जो की बैंक के डिफ़ॉल्ट सूची में आ चुकी होती है, इसलिए इनको नीलाम कर दिया जाता हैं. 

बैंक जब लोगों को लोन देता है उस वक़्त वो गारंटी के तौर पर उनकी रेजिडेंशियल या फिर कमर्शियल प्रॉपर्टी को गिरवी रख लेता है. अगर लोन लेने वाला ग्राहक कर्ज़ चुकाने में असफल हो जाता है, तो बैंक उसकी प्रॉपर्टी को नीलाम करके अपने रकम की वसूली करता है. 

कैसे ले सकेंगे आप इस ई-ऑक्शन में भाग 

जो भी बैंक इस तरह का ऑक्शन आयोजित करवाता है वो इसको लेकर विज्ञापन प्रकाशित करवाता है. साथ ही बैंक की संबंधित ब्रांच भी विज्ञापन प्रकाशित करवाती हैं. इस विज्ञापन में प्रॉपर्टीज की नीलामी से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं. ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए नोटिस में दी गई प्रॉपर्टी के लिए EMD यानी अर्नेस्ट मनी जमा करनी पड़ती है. इसके अलावा संबंधित ब्रांच में KYC डाक्यूमेंट्स दिखाना होता है. 

इस ऑक्शन में भाग लेने के लिए डिजिटल सिग्नेचर भी ज़रूरी है. संबंधित ब्रांच में EMD जमा करने के बाद ऑक्शन में भाग लेने के लिए परमिशन मिल जाती है. बैंक की तरफ से आपकी ई-मेल आईडी पर लॉगिन करने के लिए आईडी और पासवर्ड भेज दिए जाते हैं. जिसके सहारे से आप ई- ऑक्शन में भाग लेकर अपने लिए प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें