Bank Of India Latest MCLR Rates: बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को झटका, आज से बढ़ गई लोन की EMI
Bank Of India Latest MCLR Rates in 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के Bank Of India ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 40 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. नई दर 1 अप्रैल से लागू है. इस बढ़ोतरी के कारण हर तरह के लोन की EMI बढ़ जाएगी.
Bank Of India Latest MCLR Rates in 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 10-40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 1 अप्रैल 2023 से लागू है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी से लोन पर इंटरेस्ट रेट बढ़ गया है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी के कारण हर तरह का लोन, मसलन कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन की EMI बढ़ जाएगी. इसका असर पुराने और नए दोनों बॉरोअर्स पर होगा. बैंक ने रेपो लिंक्ड इंटरेस्ट रेट यानी RPLR में भी बदलाव करने का फैसला किया है. रेपो लिंक्ड रेट के लिए मार्क-अप रेट में 10 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है. इसके कारण नेट RPLR घट गया है. यह दर भी 1 अप्रैल 2023 से लागू है.
ओवरनाइट MCLR में 40bps की बढ़ोतरी
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया ने ओवरनाइट MCLR में 40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इसे 7.50 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया गया है. एक महीने के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. यह अब 7.95 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी हो गया है. तीन महीने के लिए MCLR में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. यह 8 फीसदी से बढ़कर 8.20 फीसदी हो गया है.
1 साल का MCLR अब 8.60 फीसदी
इसी तरह छह महीने के MCLR रेट में 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. यह अब 8.25 फीसदी से बढ़कर 8.40 फीसदी हो गया है. 1 साल के लिए मार्जिनल कॉस्ट रेट में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. यह 8.50 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गया है. 3 साल के लिए MCLR रेट में भी 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. यह 8.70 फीसदी से बढ़कर 8.80 फीसदी हो गया है.
RPLR घटकर 9.25 फीसदी हो गया
बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी RBLR के लिए मार्क-अप में 10 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है. इसे 2.85 फीसदी से घटाकर 2.75 फीसदी कर दिया गया है. वर्तमान में रेपो रेट 6.50 फीसदी है. इस मार्क-अप रेट के साथ नेट RPLR 9.25 फीसदी हो जाता है. पहले यह 9.35 फीसदी था. RPLR में बदलाव भी 1 अप्रैल से लागू है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें