इस सरकारी बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज की दर, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने टर्म डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. 444 दिनों के स्पेशल एफडी पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया गया है. सीनियर सिटीजन को 7.55 फीसदी का रिटर्न मिलेगा.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया है. नई ब्याज दर 10 जनवरी से लागू है. बैंक अब टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) पर मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7.05 फीसदी का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपए से कम के एफडी पर की गई है. बैंक ने 444 दिनों के स्पेशल एफडी पर इंटरेस्ट बढ़ाया है. बैंक ने कहा कि इस संशोधन के बाद सामान्य ग्राहकों के लिए 444 दिनों की स्पेशल स्कीम पर 7.05 का इंटरेस्ट मिलेगा.
सीनियर सिटीजन्स को 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ
सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. उनके लिए इंटरेस्ट रेट 7.55 फीसदी हो गया है.सामान्य ग्राहकों के लिए 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली अन्य टर्म डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें 3 फीसदी से से 6.75 फीसदी के बीच हैं. संशोधित ब्याज दरें घरेलू, NRO और NRE जमाराशिओं के लिए लागू हैं.
1 साल के एफडी पर 6 फीसदी का ब्याज
बैंक ऑफ इंडिया में अगर आप FD करवाते हैं तो 46-179 दिनों के एफडी पर 4.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 180-269 दिनों पर 5 फीसदी, 1 साल से लेकर 2 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6 फीसदी हो गया है. 444 दिनों के एफडी पर इंटरेस्ट अब 7.05 फीसदी हो गया है.
5-8 साल के एफड पर 6 फीसदी का रिटर्न
2 साल से लेकर 3 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6.75 फीसदी हो गया है. 3 साल से लेकर 5 साल से कम के एफडी पर इंटरेस्ट 6.50 फीसदी हो गया है. 5 साल से लेकर 8 साल से कम के एफडी पर 6 फीसदी और 8 साल से 10 साल तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 6 फीसदी हो गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें