Bank of England ने पॉलिसी रेट 25bps बढ़ाकर 4.5 फीसदी किया, 15 सालों के उच्चतम स्तर पर पॉलिसी रेट
Bank of England ने एकबार फिर से पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जिसके बाद यह 4.5 फीसदी पर पहुंच गया है.
Bank of England: महंगाई को काबू में लाने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड ने फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का फैसला किया, जिसके बाद अब यह 4.5 फीसदी हो गया है. यह 15 सालों का उच्चतम स्तर है. पॉलिसी रेट 2008 के बाद सबसे ज्यादा हो गया है. सेंट्रल बैंक की तरफ से कहा गया कि इंग्लैंड हाई इंफ्लेशन रेट से जूझ रहा है. पिछले समर सीजन से ही महंगाई दर 10 फीसदी के ऊपर बनी हुई है.
2024 में महंगाई दर 2 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद
बैंक ऑफ इंग्लैंड की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि महंगाई को काबू में लाने के लिए ब्याज दरों में एक और बढ़ोतरी का फैसला किया गया है. उम्मीद है कि इस साल महंगाई में कमी आएगी और साल 2024 में यह 2 फीसदी की महंगाई दर के लक्ष्य को हासिल करेगी.
The Monetary Policy Committee voted by a majority of 7-2 to raise #BankRate to 4.5%. Find out more in our #MonetaryPolicyReport: https://t.co/zsyOpkm1FD pic.twitter.com/8IgWOarj70
— Bank of England (@bankofengland) May 11, 2023
आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी संभव
बैंक ऑफ इंग्लैंड की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी में कुल 9 सदस्य हैं. इनमें से 7 सदस्यों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के पक्ष में वोटिंग की. 2 सदस्यों ने इसके खिलाफ वोटिंग की. बैंक ने कहा कि अगर आने वाले समय में महंगाई में कमी नहीं आती है तो ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी की जा सकती है.
ECB ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इस महीने के पहले हफ्ते में यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंटस् की बढ़ोतरी की थी. उससे पहले फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. फेडरल रिजर्व ने मई में ब्याज दरों को बढ़ाकर 17 सालों के उच्चतम स्तर पर कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:37 PM IST