Bank of Baroda: आज से MCLR बेस्ड लेंडिंग रेट में 0.2% का इजाफा, यहां जानें नई दरें
Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी अपने MCLR बेस्ड लेंडिंग में रेट में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. ये नई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी.
Bank of Baroda: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब कमर्शियल बैंक भी अपने लेंडिंग रेट्स में इजाफा कर रहे हैं. हाल ही में कई बैंकों ने अपने EBLR, MCLR और दूसरे लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इसी सिलसिले में आज यानी रविवार (12 जून) को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी अपने MCLR बेस्ड लेंडिंग में रेट में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. ये नई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी. बैंक ने अपने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट) में इजाफा कर दिया है. बैंक ने 1 साल के लिए एमसीएलआर रेट्स में बढ़ोतरी कर दी और नई दरें ग्राहकों के लिए आज से (12 जून) से ही लागू हो गई हैं.
ब्याज दरों में किया इजाफा
बता दें कि बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक ने आज से MCLR बेस्ड लेंडिंग रेट्स में इजाफा कर दिया है. बैंक ने दरों में 0.1%-0.2% की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है और अब नई दर 7.4 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हो गई है. ये नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कई बैंकों ने दरों में किया इजाफा
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट्स में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. PNB ने कर्ज की ब्याज दर 6.9 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दिया है. PNB की बढ़ी दरें 9 जून 2022 से लागू हो गई हैं. वहीं, Bank of India ने कर्ज की ब्याज दर 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया है. BOI की ब्याज दरें 8 जून से प्रभावी हो गई हैं. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक ने भी कर्ज की ब्याज दरों में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है और बैंक की नई दर 8.6 फीसदी हो गई है.
HDFC और HDFC Bank ने भी किया इजाफा
HDFC Bank की तो बैंक ने रेपो रेट के बढ़ने से एक दिन पहले ही अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 0.35 फीसदी का इजाफा किया था. बैंक ने सभी टेन्योर के लिए कर्ज की दरें बढ़ा दी हैं. ये बढ़ी दरें 7 जून से लागू हो गई हैं. होम लोन देने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं. कंपनी ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट को रिवाइज किया है और यहां 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है, जो कि अब बढ़कर 7.55 फीसदी हो गई है.
इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने EBLR यानी कि एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया है और बैंक की लोन देने की ब्याज दरें बढ़कर 7.75 फीसदी हो गई है. वहीं RBL बैंक ने भी 50 बेसिस प्वाइंट के साथ अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट में इजाफा किया और नई ब्याज दर 10% कर दी है.