कोरोना में ग्राहकों की मदद करने के लिए देश के सरकारी बैंक BoB (Bank of Baroda) ने अपने ग्राहकों के लिए लोन स्कीम पेश की है. इस स्कीम के तहत आपको बैंक की ओर से सस्ते में लोन मिल जाएगा. बैंक ने इस लोन को बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड-19 (baroda personal loan covid 19) के नाम से लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने जारी किया बयान

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस लोन का उद्देश्य मौजूदा ग्राहकों के लिए लिक्विडिटी की दिक्कत के मामले में राहत देना है. इस स्कीम के तहत बैंक ग्राहकों को 5 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. इसके लिए वे अपनी मौजूदा ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं. अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटेल लोन ग्राहक हैं तो आप इस योजना का लाभ 30 सितंबर 2020 तक उठा सकते हैं.

ये ग्राहक ले सकते हैं लोन

BoB की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की इस सुविधा का लाभ वह ग्राहक ले सकते हैं, जिन्होंने होम लोन,लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी या ऑटो लोन लिया हुआ है. इसके साथ ही उनका क्रेडिट स्कोर 650 या फिर इससे ज्यादा हो. बैंक ने ग्राहकों को लिक्विडिटी की समस्या को दूर करने के लिए इस स्कीम की पेशकश की है. 

इन बातों का रखें ध्यान-

  • ग्राहक का बैंक के साथ कम से कम 6 महीनों से संपर्क हो.
  • बैंक इस लोन पर तीन महीने का मोरेटोरियम भी दे रही है.
  • यह लोन सुविधा 5 साल के लिए है. 
  • आपको ये लोन अधिकतम 60 महीनों में चुकाना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

5 लाख तक का ले सकते हैं लोन

बैंक की ओर से जारी किए गए इस लोन में आप कम से कम 25 हजार रुपए और अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. यह एक स्पेशल पर्सनल लोन है, इसलिए इस लोन पर ब्याज बैंक की नियमित पर्सनल लोन योजनाओं की तुलना में कम है. साथ ही लोन पर आपको बतौर प्रोसेसिंग फीस 500 रुपए + जीएसटी भी ग्राहकों को देना होगा.