Cardless Cash Withdrawal: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने इंटरअपेरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें कोई ग्राहक बैंक के एटीएम (ATM) से यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल कर कैश विड्रॉल कर सकता है. बीओबी ने बयान में कहा कि वह UPI के जरिये एटीएम से कैश विड्रॉल की सुविधा देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है.

बिना डेबिट कार्ड ATM से निकाल सकेंगे कैश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने कहा कि उसकी ICCW सुविधा का लाभ उठाकर उसके ग्राहकों के साथ भीम यूपीआई  (BHIM UPI) औप अन्य यूपीआई एप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले अन्य प्रतिभागी बैंकों के ग्राहक भी एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकेंगे. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के एटीएम से कैश विड्रॉल के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- Petrol के बाद अब Diesel होगा सस्ता, देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने दी बड़ी जानकारी

UPI से पैसे निकालने का ये है प्रोसेस

इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम (ATM)  पर ‘यूपीआई कैश विड्रॉल’ (UPI Cash Withdrawal) का विकल्प चुनना होगा. फिर उसे निकाली जाने वाली राशि को दर्ज करने के बाद एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड (QR Code) प्रदर्शित होगा. इस कोड को आईसीसीडब्ल्यू के लिए अधिकृत यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर स्कैन करने के बाद लेनदेन के लिए ऑथोराइज करना होगा.

ये भी पढ़ें- Wipro: IT कंपनी के शेयरधारकों ने शेयर बायबैक योजना को दी मंजूरी, स्टॉक पर दिखेगा असर

एक दिन में 2 बार कर सकेंगे ट्रांजैक्शन

बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा ने कहा कि आईसीसीडब्ल्यू सर्विस की पेशकश से ग्राहकों को कार्ड का इस्तेमाल किए बगैर कैश विड्रॉल की आजादी होगी. बीओबी के एटीएम पर ग्राहक एक दिन में 2 लेनदेन कर सकते हैं और एक बार में अधिकतम 5,000 रुपये की निकासी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: लाख रुपये महीने कमाना है तो शुरू करें ₹1.50 लाख में ये बिजनेस, जबरदस्त है डिमांड

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें