Bank of Baroda ने पेश की नई लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, FD तुड़वाए बिना सेविंग अकाउंट जैसे निकाल पाएंगे पैसा
Bank of Baroda की BOB Liquid FD पर कस्टमर्स को उनकी बचत पर FD के हाई रिटर्न के साथ सेविंग अकाउंट जैसी लिक्विडिटी भी मिलती है. इसमें आपको अपने FD को बंद किए बिना आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है.
Bank of Baroda Liquid FD Rates: देश के बड़े सरकारी बैंक Bank of Baroda ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है, जो उन्हें FD पर सुरक्षित रिटर्न के साथ सेविंग बैंक अकाउंट की तरह कभी भी आंशिक निकासी की भी सुविधा देती है. इसका मतलब है कि आप बिना अपने FD को तुड़वाए हुए अपनी जरूरत के हिसाब से पैसों को निकाल सकते हैं. Bank of Baroda की इस नई FD स्कीम का नाम "BOB लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट" है.
BOB Liquid FD: सेविंग अकाउंट की सुविधा के साथ FD का रिटर्न
Bank of Baroda ने बताया कि BOB Liquid FD पर कस्टमर्स को उनकी बचत पर FD के हाई रिटर्न के साथ सेविंग अकाउंट जैसी लिक्विडिटी भी मिलती है. इसमें आपको अपने FD को बंद किए बिना आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है. इसकी सहायता से आप अपने जरूरत के हिसाब से आवश्यकता पड़ने पर कुछ राशि को निकाल सकते हैं और बची हुई राशि पर पहले की तरह FD Interest Rate पर रिटर्न पा सकते हैं.
उदाहरण के लिए, यदि किसी कस्टमर के पास ₹5 लाख का BOB लिक्विड FD है और वह ₹1 लाख निकालता है, तो शेष ₹4 लाख पर मूल ब्याज दर से रिटर्न मिलता रहेगा.
BOB Liquid FD: मुख्य बातें
- न्यूनतम जमा राशि: ₹5,000 (और ₹1,000 के मल्टीपल में)
- अधिकतम जमा राशि: कोई ऊपरी सीमा नहीं
- न्यूनतम अवधि: 12 महीने
- अधिकतम अवधि: 60 महीने
- ब्याज दर: इस स्कीम पर कस्टमर्स को बैंक द्वारा समय-समय पर तय की गई टर्म डिपॉजिट दरों के अनुसार ही ब्याज मिलेगा.
- आंशिक निकासी सुविधा: FD की अवधि के दौरान ₹1,000 के मल्टीपल में आंशिक निकासी की अनुमति.
BOB FD Rates
प्री-पेमेंट पर कितनी लगेगी पेनल्टी?
- ₹5 लाख तक के टर्म डिपॉजिट पर, जिनकी अवधि कम से कम 12 महीने पूरी हो चुकी है, पर कोई प्री-पेमेंट पेनल्टी नहीं.
- ₹1 करोड़ से कम के FD पर: लागू ब्याज दर से 1% की पेनल्टी.
- ₹1 करोड़ और उससे अधिक के FD पर: लागू ब्याज दर से 1.5% की पेनल्टी.