Bank Customer Alert : 1 मार्च से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, जल्द किसी BoB ब्रांच से करा लें यह जरूरी काम
Bank Customer Alert : 1 मार्च से बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) द्वारा देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का IFSC कोड बंद कर दिया जाएगा.
1 मार्च से बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) द्वारा देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का IFSC कोड बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में 1 मार्च से इसके ग्राहकों को नया IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. जिन ग्राहकों ने नया IFSC कोड नहीं लिया है, वे बैंक से नया कोड ले लें, नहीं तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.
हमारी सहयोगी साइट Zee News की खबर के मुताबिक सरकार ने कुछ दिनों पहले देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में विलय कर दिया था. इसके बाद दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा में आ गए.
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और IFSC/MICR Code में बदलाव कर रहा है. हालांकि पुराने कोड 31 मार्च तक काम करेंगे. लेकिन इसके ग्राहकों को भी 31 मार्च से पहले नया IFSC कोड लेना होगा. IFSC कोड बदलने के बाद ग्राहक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.
बैंक ने सभी खाताधारकों को पुराने आईएफएससी कोड (IFSC Code)और एमआईसीआर (MICR Code) कोड को बदलवाने की अपील की है. ऐसा नहीं करने पर 31 मार्च 2021 के बाद से पुराने कोड के साथ खाताधारक पैसों का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.
बता दें कि PNB में दो सरकारी बैंकों- ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) का मर्जर हो चुका है. मर्जर 1 अप्रैल 2020 से PNB में हो चुका है. इनके ग्राहक अब PNB से जुड़ गए हैं. इस विलय के बाद यह सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. इसके बाद इन बैंकों के ग्राहकों को अब नया चेकबुक और IFSC और MICR कोड लेने को कहा गया है.
बैंक ने अपने Tweet में टोल फ्री नंबर भी शेयर किया है, जिस पर फोन कर आप इससे संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं. बैंक ने कहा है कि मर्जर के बाद पीएनबी में शामिल हुए दोनों बैंकों के ग्राहकों को अब नई चेकबुक और नया आईएफससी कोड लेना होगा.
इस संबंध में किसी भी जानकरी के लिए आप बैंक के टोल फ्री नंबर 18001802222/18001032222 पर फोन भी कर सकते हैं. बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि 1 अप्रैल से पुराने चेकबुक और पुराने IFSC कोड काम नहीं करेंगे.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें