Bank of Baroda लाया अनोखा डेबिट कार्ड, मिलेगा 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस, रिवॉर्ड प्वाइंट समेत ये बेनिफिट्स
Bank of Baroda International Debit Card: बैंक ऑफ बड़ौदा ने कस्टमर्स के लिए इंटनेशनल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को काफी सारे आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे.
Bank of Baroda International Debit Card: बैंक ऑफ बड़ौदा और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने साथ मिलकर BoB-BPCL इंटरनेशनल को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लॉन्च किया है. रुपे प्लेटफॉर्म (RuPay Platform) से लॉन्च इस डेबिट कार्ड पर कस्टमर्स को काफी सारे आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे.
बैंक ने बताया कि इस पर्सनलाइज्ड रुपे प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (RuPay Platinum International Debit Card) में कस्टमर्स को कई सारे फायदे होंगे. जिसमें 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance), बीपीसीएल आउटलेट्स पर कैशबैक समेत तमाम ऑफर्स शामिल हैं.
ग्राहकों को मिलेगा कैशबैक
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि ग्राहकों को BPCL आउटलेट्स पर पहले दो ट्रांजैक्शन पर पर 5 फीसदी कर कैशबैक मिलेगा, जिसकी अधिकतम सीमा 50 रुपये है. ग्राहकों को BPCL के 19,000 से अधिक आउटलेट्स पर 45 रुपये प्रतिदिन की अधिकतम सीमा पर फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 0.75 फीसदी तक का कैशबैक प्रोत्साहन मिलेगा. कस्टमर्स को भारत पेट्रोलियम और बैंक ऑफ बड़ौदा के इस प्लेटिनम इंटरनेशनल कार्ड पर भारत पेट्रोलियम फ्यूल स्टेशन पर प्रत्येक 100 रुपये के खर्च पर 10 पेट्रोमाइल (Petromile) रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
नवीनतम भारत पेट्रोलियम बैंक ऑफ बड़ौदा रुपे एनसीएमसी प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड से भुगतान के लिए भारत पेट्रोलियम ईंधन स्टेशनों पर ईंधन पर प्रत्येक 100 रुपये खर्च पर 10 पेट्रोमाइल प्राप्त करें।
क्या हैं अन्य फायदे
बैंक ऑफ बड़ौदा के इस इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (Bank of Baroda International Debit Card) पर कस्टमर्स प्रतिदिन 50 हजार रुपये तक ATM से निकाल सकते हैं. इसके अलावा POS या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से खर्च कर सकते हैं. बैंक ने कहा कि कस्टमर्स 5 हजार रुपये तक कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
कस्टमर्स को मिलेगा एक्सीडेंटल कवर
Bank of Baroda के कस्टमर्स को इसमें अतिरिक्त एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर (Accidental insurance cover) भी मिलता है. कस्टमर्स को रोड एक्सीडेंट में और स्थायी डिसेबिलिटी की स्थिति में 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर्स इस इंटरनेशनल डेबिट कार्ड (International Debit Card) को भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन (International Transaction) के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं ग्राहकों को इस कार्ड पर डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज पर फ्री एक्सेस (Free Domestic Airport Lounge) मिलता है.