बैंक में खाता खोल रहे हैं या फिर पैसा कहीं इन्वेस्ट कर रहे हैं, दोनों में ही नॉमिनी होना जरूरी है. अगर अभी तक आपने अपने बैंक अकाउंट या किसी इन्वेस्टमेंट में कोई नॉमिनी नहीं बनाया है तो इस काम को फौरन करवा लें. अब तो यह काम घर बैठे भी हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑनलाइन नॉमिनी बनाने की सुविधा शुरू की है.

अगर अकाउंट होल्डर (account holder) की किसी कारण बस अचानक मौत हो जाए तो उसका जितना भी पैसा बैंक अकाउंट (bank account) में होता है वह उसके Nominee को दिया जाता है. इसलिए नॉमिनी होना बहुत जरूरी है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने Baroda M Connect Plus ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप पर जाकर आप अपने बैंक अकाउंट में नॉमिनी का नाम जोड़ सकते हैं. 

ऐसे जोड़ें नॉमिनी का नाम

आपको अपने फोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा का Baroda M Connect Plus ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप पर जाकर अपना बैंक खाता दर्ज करें. अब ऑपरेशन सलेक्ट करें. ऑपरेशन में नॉमिनी के ऑप्शन पर जाकर नॉमिनी का नाम और अन्य जानकारी दर्ज कर दें.

लॉन्‍च किया कोविड-19 लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने उन ग्राहकों के लिए खास पर्सनल लोन लॉन्‍च किया है, जिन्हें इन दिनों नकदी की किल्‍लत है. इसके तहत अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस लोन को बैंक ने 'बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड-19' नाम दिया है. खास बात ये है कि इस योजना का लोन काफी कम ब्‍याज दरों दिया जाएगा. यह स्‍कीम 30 सितंबर, 2020 तक मान्‍य है.