Bank Holidays September 2024: सितंबर का महीना अब बस कुछ ही दिन में आने वाला है. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दिया है. RBI के हॉलिडे कैलेंडर 2024 के अनुसार, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सितंबर (Bank Holidays in September 2024) में कुल 15 दिनों तक बंद रहेंगे. अगर आपको बैंक से जुड़े काम हैं तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें, ताकि बैंक बंद होने पर आपको परेशानी न हो. सितंबर में 15 दिनों की छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं.

ये है बैंकों की पूरी लिस्ट

  • 1 सितंबर: रविवार
  • 4 सितंबर: तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा (गुवाहाटी)
  • 7 सितंबर: गणेश चतुर्थी (लगभग पूरे भारत में)
  • 8 सितंबर: रविवार
  • 14 सितंबर: दूसरा शनिवार, फर्स्ट ओणम (कोची, रांची और तिरुवनंतपुरम)
  • 15 सितंबर: रविवार
  • 16 सितंबर: बारावफात (लगभग पूरे भारत में)
  • 17 सितंबर: मिलाद-उन-नबी (गंगटोक और रायपुर)
  • 18 सितंबर: पंग-लहबसोल (गंगटोक)
  • 20 सितंबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू और श्रीनगर)
  • 22 सितंबर: रविवार
  • 21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोची और तिरुवनंतपुरम)
  • 23 सितंबर: महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस (जम्मू और श्रीनगर)
  • 28 सितंबर: चौथा शनिवार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

29 सितंबर: रविवार

राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.

ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम

बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.