Bank Holidays List January 2023: अब बस 10 दिन में ये साल खत्म हो जाएगा और लोग नए साल का जश्न मनाएंगे. नए साल के पहले महीने यानी जनवरी, 2023 में बैंक कर्मचारियों को 11 दिन की छुट्टियां मिलने वाली हैं. इसमें अलग-अलग तिथि पर अलग-अलग जोन में बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays in January 2023) होती है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई खास काम है, तो इसे पहले से निपटा सकते हैं. जनवरी में बैंकों की पूरी छुट्टी की लिस्ट यहां देखकर आप अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं. 

राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

Bank Holidays List January 2023: जनवरी में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद

  • 1 जनवरी, 2023 - रविवार, नए साल का जश्न
  • 2 जनवरी, 2023 - सोमवार, नए साल का जश्न (आइजोल)
  • 3 जनवरी, 2023 - मंगलवार, इमोइनु इरत्पा (इम्फाल)
  • 4 जनवरी, 2023 - बुधवार, गान-नगाई (इम्फाल)
  • 8 जनवरी, 2023 - रविवार
  • 14 जनवरी, 2023 - दूसरा शनिवार, मकर संक्रांति
  • 15 जनवरी, 2023 - रविवार, पोंगल
  • 22 जनवरी, 2023 - रविवार
  • 26 जनवरी, 2023 - गुरुवार, गणतंत्र दिवस 
  • 28 जनवरी, 2023 - चौथा शनिवार
  • 29 जनवरी, 2023 - रविवार

ऑनलाइन बैंकिंग से होता रहेगा काम

बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.