इस बार दशहरा और दिवाली दोनों त्‍योहार अक्‍टूबर 2019 में पड़ रहे हैं. इससे बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी भी सबसे ज्‍यादा इसी महीने पड़ रही है. बैंकों में सबसे ज्‍यादा 11 दिन की छुट्टी पड़ेगी. यानि सिर्फ 20 दिन काम होगा. सबसे पहली छुट्टी 2 अक्‍टूबर को पड़ रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती

2 अक्‍टूबर (बुधवार) को गांधी जयंती से बैंकों की छुट्टी शुरू होगी. इसके बाद 7 और 8 अक्‍टूबर को नवमी और दशहरे की छुट्टी है. उससे पहले 6 अक्‍टूबर को रविवार है. यानि बैंक एकसाथ 3 दिन बंद रहेंगे.

12 को सेकंड सेटर्डे

12 अक्‍टूबर को सेकंड सेटर्डे है और 13 अक्‍टूबर को संडे. यानि 2 दिन बैंक बंद रहेंगे. 20 अक्‍टूबर को भी रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

दिवाली पर 4 दिन बैंक बंद

दिवाली पर बैंकों में 4 दिन छुट्टी रहेगी. इसमें 26 अक्‍टूबर को चौथा शनिवार और 27 को रविवार है. दिवाली भी रविवार को है. 29 अक्‍टूबर को भैया दूज है. 28 अक्‍टूबर को परेवा पड़ेगा.

नवंबर में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक

नवंबर 2019 में 3, 10, 17 और 24 अक्‍टूबर को रविवार है और 9 और 23 अक्‍टूबर को सेकंड सेटर्डे है. गुरु नानक जयंती 12 नवंबर को पड़ रही है, उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.