Bank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बैंक रहेंगे बंद, जरूरी काम है पेंडिंग तो यहां चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holidays: बैंक कर्मचारियों के लिए इस हफ्ते 4 दिन छुट्टी होने वाली है. अगर आपको भी कोई जरूरी काम है तो अभी से चेक कर लें पूरी लिस्ट.
Bank Holidays: नवंबर में बैंक के कर्मचारियों को कुल 10 दिन की छुट्टियां मिलने वाली है. फेस्टिव सीजन को देखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक के कर्मचारियों को छुट्टियां मिलती है. ऐसे में इस हफ्ते कुल 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. कल यानी 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर भी देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक की छुट्टी रहने वाली है. इसके बाद 11,12 और 13 नवंबर को भी बैंक की छुट्टियां रहने वाली है. बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays in November) को देखते हुए अगर आपको भी कोई जरूरी काम है, तो आप पहले से ही अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं.
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन बैंकिंग से होता रहेगा काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नवंबर में बैंक की छुट्टियां
- 1 नवंबर: कन्नड़ राज्योत्सव / कुटी
- 8 नवंबर: गुरु नानक जयंती / कार्तिका पूर्णिमा
- 11 नवंबर: कनकदास जयंती / वंगला महोत्सव
- 23 नवंबर: सेंग कुत्स्नेम
शनिवार और रविवार की 6 छुट्टियां
इन छुट्टियों के अलावा बैंक कर्मचारियों को कुछ साप्ताहिक अवकाश भी मिलते हैं.
- 6 नवंबर: रविवार
- 12 नवंबर: शनिवार
- 13 नवंबर: रविवार
- 20 नवंबर: रविवार
- 26 नवंबर: शनिवार
- 27 नवंबर: रविवार