नवम्बर में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, इस लिस्ट के हिसाब से करें अपनी प्लानिंग
अगर आपको आए दिन बैंकिंग के कामों के लिए बैंक की ब्रांच के चक्कर लगाने पड़ते हैं तो आपके लिए ये जानकारी बेहद जरूरी हो जाती है कि इस महीने बैंक कितने दिन बंद रहने वाले हैं. आइये जानते हैं कि किन दिनों में बंद रहेंगे बैंक.
अगर आपको आए दिन बैंकिंग के कामों के लिए बैंक की ब्रांच के चक्कर लगाने पड़ते हैं तो आपके लिए ये जानकारी बेहद जरूरी हो जाती है कि इस महीने बैंक कितने दिन बंद रहने वाले हैं. आइये जानते हैं कि किन दिनों में बंद रहेंगे बैंक.
इन वजहों से बंद रहेंगे बैंक
नवंबर महीने में कई गुरु नानक जी के जम्मदिन, ईद जैसे कई त्योहार हैं इन दिनों में बैंकों में छुट्टि होगी. वहीं नवंबर महीने में 4 से 5 दिन अलग-अलग राज्यों में अलग - अलग कारणों से बैंक बंद रहेंगे.
नवम्बर में इन दिनों में बंद रहेंगे बैंक
- 1 नवंबर, शुक्रवार को हरियाणा दिवस के चलते हरियाणा में छुट्टी थी और बैंक बंद थे.
- 1 नवंबर, शुक्रवार को कर्नाटक राज्योत्सव भी मनाया जाता है इस दिन कर्नाटक में छुट्टी होती है.
- 2 नवंबर, शनिवार – छठ पूजा के चलते उत्तर प्रदेश, आसाम, हरियाणा और बिहार में छुट्टी है
- 8 नवंबर, शुक्रवार , मेघालय में वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा. इसके लिए वहां छुट्टी होगी
- 10 नवंबर, रविवार –को ईद-ए-मिलाद की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे
- 11 नवंबर, सोमवार को गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है इसके चलते बैंकों में छुट्टी होगी.
- 12 नवंबर, मंगलवार को ओडिसा में रस पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा.
- 23 नवंबर, शनिवार को मेघालय में सेंग कट स्नेम पर्व मनाया जाएगा.
- 26 नवंबर, मंगलवार को कर्नाटक में नरक चतुर्दशी की छुट्टी रहती है.