Bank Holidays in March 2023: मार्च का महीना अब बस आने ही वाला है. RBI ने मार्च में पड़ने वाले बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसके मुताबिक, मार्च के महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. मार्च के महीने में होली, नवरात्र, राम नवमी जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा कुछ राज्यों में भी अलग-अलग दिन अवकाश रहते हैं. हालांकि इसका असर पूरे देश में नहीं रहता है. अगर आपको मार्च में बैंकों में कुछ जरूरी काम पड़ने वाला है, तो यहां छुट्टियों की लिस्ट देख लें. 

मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 मार्च, 2023 : चापचर कुट

7 मार्च, 2023 : होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा

8 मार्च, 2023 : होली/होली दूसरा दिन - धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन

9 मार्च, 2023 : होली

22 मार्च, 2023 : गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र

30 मार्च, 2023 : श्री राम नवमी

मार्च में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश

5 मार्च, 2023 : रविवार

11 मार्च, 2023 : शनिवार

12  मार्च, 2023 : रविवार

19 मार्च, 2023 : रविवार

25 मार्च, 2023 : शनिवार

26 मार्च, 2023 : रविवार

राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां

बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.

होते रहेंगे बैंक से जुड़े काम

बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें