Bank Holidays in January, 2024: नए साल का पहला महीना, 16 दिन नहीं होगा बैंकों में काम, जान लें कब-कब होंगी छुट्टियां
bank holidays in january 2024: जनवरी में बैंक कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं. जनवरी में त्योहारों और वीकेंड की कुल छुट्टियां मिलाकर 16 दिन बैंक बंद रहेंगे, हालांकि, रीजनल त्योहारों को देखते हुए कई जगहों पर अलग-अलग दिनों पर छुट्टियां पड़ेंगी.
Bank Holidays in January, 2024: नया साल शुरू हो चुका है और नए साल के पहले महीने के दिन कई शहरों में छुट्टियां हैं. यहां तक कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कुछ जगहों पर दो दिनों की छुट्टी भी है. नया महीना शुरू होते ही सबसे पहले लोग जानना चाहते हैं कि इस महीने कितनी छुट्टियां पड़ रही हैं. बैंक हॉलिडे की लिस्ट भी आ चुकी है. जनवरी में बैंक कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं. जनवरी में त्योहारों और वीकेंड की कुल छुट्टियां मिलाकर 16 दिन बैंक बंद रहेंगे, हालांकि, रीजनल त्योहारों को देखते हुए कई जगहों पर अलग-अलग दिनों पर छुट्टियां पड़ेंगी. आइए, छुट्टियों की लिस्ट देख लेते हैं.
Bank Holidays List, January 2024: जनवरी में छुट्टियों की लिस्ट
2 जनवरी- न्यू ईयर सेलिब्रेशन
11 जनवरी- मिशनरी डे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
15 जनवरी- उत्तरायण पुण्यकला/मकर संक्रांति/माघ संक्रांति/पोंगल/माघ बीहू
16 जनवरी- तिरुवल्लुवर दिवस
17 जनवरी- उजावर तिरुनल/श्री गुरु गोबिंद सिंह जन्मदिवस
22 जनवरी- Imoinu Irapta
23 जनवरी- Gaan-Ngai
25 जनवरी- थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
कब पड़ेंगी वीकेंड की छुट्टियां?
7 जनवरी- रविवार
13 जनवरी- दूसरा शनिवार
14 जनवरी- रविवार
21 जनवरी- रविवार
27 जनवरी- चौथा शनिवार
28 जनवरी- रविवार
बता दें कि आरबीआई बैंकों के लिए तीन कैटेगरी में छुट्टियां देता है- Holiday under Negotiable Instruments Act; Holiday under Negotiable Instruments Act और Real Time Gross Settlement Holiday; and Banks’ Closing of Accounts. लेकिन ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से लागू होती हैं. जैसे कुछ त्योहार क्षेत्रीय होते हैं, तो उनके लिए पूरे देश में छुट्टी नहीं होती, बस उस संबंधित क्षेत्र के बैंक बंद रहते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन छुट्टियों के दौरान आप वो काम नहीं करा सकते, जिनके लिए आपको बैंक जाना ही है. लेकिन ऑनलाइन/मोबाइल बैंकिंग आप बैंक बंद (Banks closed in January) होने के बावजूद भी कर सकते हैं. डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट वगैरह जैसी सुविधाएं मिलती रहेंगी.
02:50 PM IST