दिसंबर में बैंकों की लंबी छुट्टी, 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया कैलेंडर
2019 के अंतिम महीने दिसंबर में बैंकों में 8 दिन छुट्टी है. ऐसा RBI के बैंक हॉलिडे कैलेंडर में बताया गया है. 1 दिसंबर को पहली छुट्टी पड़ी थी. सबसे ज्यादा छुट्टी मंथ के अंत में पड़ेगी.
2019 के अंतिम महीने दिसंबर में बैंकों में 8 दिन छुट्टी है. ऐसा RBI के बैंक हॉलिडे कैलेंडर में बताया गया है. 1 दिसंबर को पहली छुट्टी पड़ी थी. सबसे ज्यादा छुट्टी मंथ के अंत में पड़ेगी. क्योंकि क्रिसमस डे पर कई राज्यों खासकर पूर्वोत्तर में 3 दिन तक छुट्टी रहती है. इसलिए जरूरी है कि आप बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम ऐसे दिन प्लान न करें, जिस दिन छुट्टी हो.
दिसंबर में बैंक छुट्टी
- 1 दिसंबर 2019- Sunday
- 8 दिसंबर 2019- Sunday
- 14 दिसंबर 2019- Second Saturday
- 15 दिसंबर 2019- Sunday
- 19 दिसंबर 2019- Liberation Day (गोवा)
- 22 दिसंबर 2019- Sunday
- 25 दिसंबर 2019- Christmas
- 25-27 दिसंबर 2019- Christmas Day (पूर्वोत्तर राज्य)
- 28 दिसंबर 2019- Fourth Saturday
- 29 दिसंबर 2019- Sunday
पूर्वोत्तर में सबसे ज्यादा छुट्टी
क्रिसमस पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. भारत में भी 1 दिन की छुट्टी रहती है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में 3 दिन क्रिसमस का सेलिब्रेशन चलता है. उन दिनों में बैंक बंद रहते हैं. 19 दिसंबर को गोवा में Liberation Day है, जिससे बैंको में छुट्टी रहेगी.
RBI की साइट पर है कैलेंडर
RBI हर साल बैंकों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है. कुछ राज्यों में वहां की महत्वपूर्ण तिथियों पर बैंक बंद रहते हैं. इसकी जानकारी भी RBI की साइट rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर मिल जाएगी.