Bank Holiday on Ram Navami on March 30: प्राइवेट और सरकारी बैंकों में गुरुवार को छुट्टी रहेगी. 30 मार्च को राम नवमी है. इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बैंक होलीडे कैलेंडर के मुताबिक, कुछ राज्यों में राम नवमी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. राम नवमी को पूरे देश में मनाया जाता है और इसे भगवान राम के जन्मदिवस के तौर पर माना जाता है. हालांकि, बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती हैं.

Ram Navami bank holiday: किन शहरों में रहेगी छुट्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम नवमी के मौके पर बैंकों की छुट्टी अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद- तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची और शिमला में रहेगी. इसके अलावा अगरतला, आइजोल, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, अमरावती (आंध्र प्रदेश), इंफाल, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली सहित कई अन्य शहरों में भी बैंक बंद रहेंगे. पणजी, रायपुर, शिलांग, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में 30 मार्च, 2023 को बैंक खुले रहेंगे. इसका मतलब है कि इन शहरों में लोग इस दिन अपना बैंकिंग लेनदेन कर सकेंगे.

अगले 4 में से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

गुरुवार को राम नवमी के मौके पर बैंकों की छुट्टी है. लेकिन, अगले 4 दिन में से 3 दिन बैंक बंद रहेंगे. शुक्रवार को बैंकों में सामान्य कामकाज होगा. लेकिन, महीने का आखिरी शनिवार और फिर रविवार होने से गुरुवार से रविवार के बीच 3 दिन बैंक बंद होंगे. हालांकि, बैंकों की ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध रहेगी. इससे बैंक कस्टमर्स को कोई मुश्किल नहीं होगी. बैंकों से जुड़े काम ऑलाइन निपटाए जा सकते हैं.

RBI ने 3 कैटेगरी में जारी की बैंकों की हॉलीडे लिस्ट

आरबीआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है.  रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलीडे को तीन ब्रैकेट में बांटा हुआ है. इनमें Negotiable Instruments Act के तहत छुट्टी, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और बैंक क्लोजिंग अकाउंट्स शामिल है. अगर आप भी बैंक में किसी काम से जाने की सोच रहे हैं तो रिजर्व बैंक की तरफ से जारी इस लिस्ट पर नजर जरूर डाल लें.

अप्रैल में किस तारीख को हैं बैंकों की छुट्टी (April Bank holidays under Negotiable Instruments Act 2023)

  • 1 अप्रैल (शनिवार)- एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल को बंद रहते हैं.
  • 2 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत की छुट्टी
  • 4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती (कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
  • 5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (तेलंगाना)
  • 8 अप्रैल (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
  • 9 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत 
  • 14 अप्रैल (शुक्रवार)- डा. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बीहू 
  • 15 अप्रैल (शनिवार)- वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष 
  • 16 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत
  • 18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-क़द्र
  • 21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जुमात-उल-विदा
  • 22 अप्रैल (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फित्र)
  • 23 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत
  • 30 अप्रैल (रविवार)- सप्ताहांत