Bank Holiday: 17 जुलाई को किन राज्यों में होगी बैंकों की छुट्टी, चेक कर लें RBI की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Bank Holiday Muharram 2024: 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देशभर के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में अगर आपको भी बैंक में कोई काम है, तो इसके लिए आपको गुरुवार तक का इंतजार करना होगा.
Bank Holiday Muharram 2024: 17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देशभर के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. मुहर्रम के मौके पर बैंक कर्मचारियों के लिए RBI ने सरकारी छुट्टी का एलान किया है. ऐसे में अगर आपको भी बैंक में कोई काम है, तो इसके लिए आपको गुरुवार तक का इंतजार करना होगा. हालांकि, पैसों के लेन-देन से लेकर वो सभी काम जो आप ऑनलाइन निपटा सकते हैं, उस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
जुलाई में बैंकों की छु्ट्टी
- 17 जुलाई 2024: मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों मेंं बैंकों में छुट्टी होगी. आरबीआई लिस्ट के हिसाब से अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद आंध्र प्रदेश, हैदराबाद तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, पटना, रांची, रायपुर, शिलॉन्ग, शिमला और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. पणजी, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोहिमा, ईटानगर, इंफाल, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, चण्डीगढ़, भुवनेश्वर, अहमदाबाद के बैंक खुले रहेंगे.
- 21 जुलाई 2024: रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 27 जुलाई 2024: चौथा शनिवार होने की वजह से इस दिन देश के सभी बैंक में छुट्टी रहेगी.
- 28 जुलाई 2024: इस दिन जुलाई महीने का आखिरी रविवार है होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.