May Bank Holidays: अप्रैल को खत्म होने में केवल एक दिन ही बाकी रह गया है. मई की शुरुआत सोमवार से हो रही है. लेकिन, मई के पहले दिन कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. एक मई को लेबर डे है. इसके अलावा महाराष्ट्र दिवस भी इसी दिन है. गौरतलब है कि मई 2023 में बैंक 11 दिन तक बंद रहेंगे. इनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है. मई में लेबर डे के अलावा बुद्ध पूर्णिमा, रबिंद्रनाथ टैगोर की जयंती और कई राज्यों के स्टेट डे हैं. 

एक मई को इन शहरों में बंद होंगे बैंक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक एक मई 2023 को लेबर डे के मौके पर बेलापुर (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), गुवाहाटी (असम), हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), इंफाल (मणिपुर), कोच्ची (केरल), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), मुंबई (महाराष्ट्र), नागपुर (महाराष्ट्र), पणजी (गोवा), पटना (बिहार), तिरुवनंतपुरम (केरला), चेन्नई (तमिलनाडु) में बैंक हॉलिडे होगा. 

पांच मई को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

पांच मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कई शहरों पर बैंक हॉलिडे होगा. आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक पांच मई को अगरतला (त्रिपुरा), बेलापुर (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), भोपाल (मध्यप्रदेश),चंडीगढ़,  देहरादून (उत्तराखंड), जम्मू, कानपुर (यूपी), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), लखनऊ (यूपी), मुंबई (महाराष्ट्र), नागपुर (महाराष्ट्र), नई दिल्ली, रायपुर (छत्तीसगढ़), रांची (झारखंड), शिमला (हिमाचल प्रदेश), श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में बैंक बंद होंगे.

इन तारीखों को भी होगा बैंक हॉलिडे

नौ मई मंगलवार को गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर की जन्म जयंती पर कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के सारे बैंक बंद रहेंगे. 16 मई मंगलवार को सिक्कम के राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गैंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद रहेंगे. 22 मई 2023 को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर शिमला (हिमाचल प्रदेश) में बैंक बंद होंगे.