जुलाई महीने में कोई राष्ट्रीय अवकाश नहीं है. फिर भी देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न वजहों से अलग - अलग दिनों में बंद रहेंगे. ऐसे में आप यदि आपनी बैंकिंग जरूरतों के अनुसार प्लानिंग कर लेंगे तो बेहतर होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को बंद रहेंगे बैंक

बैंकों के नियमों के तहत बैंक महीने के दूसरे व चौथे महीने में बंद रहते हैं. इसके चलते देश भर में सभी बैक 13 जुलाई को महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते व 27 जुलाई को महीने का चौथा शनिवार होने के चलते बंद रहेंगे.

अलग - अलग राज्यों में इन कारणों से बैंकों में होगी छुट्टी

  • उड़ीसा में 4 जुलाई गुरुवार को बैंक बंद रहेंगे. यहां पर इस दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की शुरुआत होगी. इसके चलते छुट्टी रहेगी.
  • सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह के जन्मदिन के मौके पर 5 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
  • अगरतला के मंदिरों में ‘खारची’ त्योहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा. इसके चलते 10 जुलाई बुधवार को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
  • मेघालय में 17 जुलाई को तिरोत सिंह डे के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.  
  • अगरतला में 'केर' पूजा के अवसर पर बैंकों में काम नहीं होगा. इस साल 23 जुलाई को यहां 'केर' पूजा पड़ेगी