Bank FD Rates: इन्वेस्टमेंट की अगर लोग प्लानिंग करते हैं, तो सबसे पहले उनके दिमाग में फिक्स्ड डिपॉजिट का नाम आता है. क्योंकि निवेश के लिए एफडी सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है, जिसमें गारंटी तो मिलती ही है, साथ ही अच्छा रिटर्न भी मिलता है. इसके अलावा इसमें सेविंग अकाउंट के मुताबिक ज्यादा रिटर्न मिलता है. लेकिन कई सारे बैंक ऐसे हैं जहां सीनियर सिटीजन को Fixed Deposit पर ज्यादा इंट्रस्ट मिलता है. ऐसे में यस बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर इंट्रस्ट रेट को बढ़ा दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक (Yes Bank) वर्तमान में सिनीयर सिटीजन को सामान्य दर से 0.75 फीसदी इंट्रस्ट एफडी पर देता है. वहीं खास बात ये कि, 3, 7 साल की अवधि में यस बैंक अपने ग्राहकों को SBI, HDFC, ICICI Bank जैसे बड़े बैंक की तुलना में एफडी पर सबसे ज्यादा इंट्रस्ट देता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

3-10 साल के टेन्योर के लिए 7 फीसदी इंट्रस्ट रेट

सिनीयर सिटीजन अगर 3 से 10 साल के टेन्योर के लिए 2 करोड़ रुपए की एफडी करवाते हैं, तो उन्हें 7 फीसदी इंट्रस्ट रेट मिलता है, जो की सामान्य रेट की तुलना में 0.74 फीसदी ज्यादा है. बैंक 7 दिनों से 14 दिनों के टेन्योर में सिनीयर सिटीजन को 3.75 फीसदी का रेट देता है, जो कि 3.5% की सामान्य दर से 0.50% ज्यादा है. विभिन्न टेन्योर के दौरान यस बैंक सिनीयर सिटीजन को 0.5-0.75 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर देता है. इसके अलावा Yes bank में सिनीयर सिटीजन को 6.40 फीसदी की सामान्य रेट के मुकाबले 3-10 साल के टेन्योर पर 7.19% की एनुअलाइज्ड यील्ड की पेशकश की जाती है.

SBI फिक्स्ड डिपॉजिट इंट्रस्ट रेट

सिनीयर सिटीजन को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3 से 5 साल से कम के टेन्योर पर 5.95 फीसदी की इंट्रस्ट देता है. वहीं 5 साल और 10 साल तक के टाइम पीरियड के लिए 6.30% का इंट्रस्ट रेट. बता दें SBI ने रिटेल टीडी सेगमेंट में सिनीयर सिटीजन के लिए एसबीआई वीकेयर (SBI Wecare) जमा की शुरुआत की है, जिसमें सिनीयर सिटीजन को उनके Retail TD पर 5 साल और उससे ज्यादा के लिए मौजूदा 50 बेसिस प्वाइंट्स के अलावा 30 बेसिस प्वाइंट्स का अतिरिक्त दर का भुगतान किया जाएगा. हालांकि, यह योजना 30 सितंबर, 2022 तक ही उपलब्ध है.

HDFC और ICICI बैंक की ब्याज दरें

बता दें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक अपने सिनीयर सिटीजन को 5 साल से 10 साल तक के टेन्योर के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर 6.35 फीसदी इंट्रस्ट रेट देता है. दोनों बैंक 3 साल 1 दिन से 5 साल के टेन्योर पर 5.95 फीसदी इंट्रस्ट रेट प्रदान करता है.