अब बैंक के जरिए फंड ट्रांसफर कर करना पहले से आसान हो जाएगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने NEFT (नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांस्फर) की सुविधा अब 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध होगी. 16 दिसंबर की रात से बैंक ग्राहक इस सुविधा का इस्तेमाल 24 घंटे कर सकेंगे. दरअसल बुधवार को रिजर्व बैंक की मोनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में NEFT को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. बैठक में RBI ने एनईएफटी सिस्टम को अब 24 घंटे मुहैया कराने की सिफारिश की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह काम करना है NEFT

एक ही क्लिक पर एक बैंक देश के दूसरे बैंक को पैसा ट्रांसफर कर देते हैं. ट्रांसफर के इस सिस्टम में NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) कहा जाता है. इस सिस्टम से एक आदमी या कंपनी अपना पैसा दूसरे शहर में बैठे आदमी या वहां की कंपनी को भेज सकता है. यह सिस्टम बैंकों में लागू होता है.

इस व्यवस्था के तहत इतना पैसा होता है ट्रांसफर

NEFT के जरिए एक बार में 50,000 रुपये तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं. खास मामलों में बैंक इस लिमिट को बढ़ा भी सकते हैं. बैंकों में यह सर्विस सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के बीच हर घंटे यह काम करती है. शनिवार के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच हर घंटे एनईएफटी सिस्टम काम करता है.

 

खत्म किया गया चार्ज

पहले बैंक एनईएफटी के लिए चार्ज वसूलते थे. पिछली क्रेडिट पॉलिसी में रिजर्व बैंक ने एनईएफटी पर लगने वाले इस चार्ज को खत्म करने का ऐलान किया था. एनईएफटी पर हर एक लेनदेन पर 2.50 रुपये से लेकर 25 रुपये का चार्ज वसूला जाता है. आरबीआई के डायरेक्शन के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एनईएफटी पर लगने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है.