सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने धन की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में शनिवार को 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की. बढ़ी हुई दर 7 मई से प्रभावी होगी. बीओबी ने एक दिन के कर्ज पर ब्याज दर को 8.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.30 प्रतिशत कर दिया है. बैंक ने एक महीने और तीन महीने के कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाकर क्रमशः 8.35 प्रतिशत और 8.45 प्रतिशत कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार बीएसई को जानकारी दी है कि छह महीने एवं एक साल की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर को बढ़ाकर क्रमशः 8.65 प्रतिशत एवं 8.70 फीसदी कर दिया गया है. 

इसी महीने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपनी कर्ज की ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की कटौती की थी. नई दरें 10 अप्रैल से लागू हैं. SBI की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि संशोधित कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (MCLR) को 8.55 से घटाकर 8.50 फीसदी किया गया है.

(रॉयटर्स)

इससे पहले मार्च में एक अन्य सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) ने इसके उलट छह महीने अवधि के लिए अपनी ऋण आधारित सीमांत लागत (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी और तीन साल के कार्यकाल के लिए ब्याज 0.05 प्रतिशत घटाया था. तब रात भर, एक महीने, तीन महीने और एक साल के कार्यकाल पर ब्याज क्रमश: 8.30, 8.40 प्रतिशत, 8.55 प्रतिशत और 8.85 प्रतिशत रखा था.