Bank Holidays: बैंकों में 5 दिन होगा काम- मिलेगा हर शनिवार आराम? सरकार ने संसद में बताया क्या है आगे का प्लान
Bank 5 Days Working: बैंकों में हर हफ्ते शनिवार की छुट्टी का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए राज्य सभा से अपडेट आया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Bank 5 Days Working: बैंक कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बहुत जल्द एक खुशखबरी मिल सकती है. काफी लंबे समय से बैंक कर्मचारियों के यूनियन की तरफ से मांग की जा रही है कि बैंकों में पांच वर्किंग डे की मांग की जा रही है. अभी वर्तमान में बैंक कर्मचारियों को हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी मिलती है. लेकिन कर्मचारियों की मांग है कि इसे बढ़ाकर महीने के हर शनिवार को किया जाए. इसके लेकर सरकार की तरफ से वित्त राज्य मंत्री ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में सरकार की तैयारियों को बताया.
सरकार ने संसद में बताया प्लान
वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने राज्य सभा में एक लिखित जवाब में बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने बैंकों में सभी शनिवार को छुट्टी रखने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, वर्तमान में बैंकों के यूनियन और IBA के बीच हुए 10वें द्विपक्षीय समझौते के तहत 2015 से हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों के लिए सार्वजनिक छुट्टी का एलान किया है.
बैंक यूनियन की है ये मांग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
आपको बता दें कि बैंक कर्मचारियों ने सरकार की तरफ से बहुत जल्द राहत मिलने की उम्मीद लगा रखी है. IBA की तरफ से बैंकों में पांच दिन वर्किंग को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है. हालांकि, इसे लेकर RBI और फाइनेंस मिनिस्ट्री की मंजूरी मिलना बाकी है. इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IBA ने बैंकों कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी इजाफे का प्रस्ताव रखा है.
08:55 PM IST