Fixed Deposit को आज भी लोग निवेश के एक बेहद सुरक्षित विकल्प के तौर पर मानते हैं. ऐसे में अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करके फायदा कमाना चाहते हैं, तो आज के समय में कई सारे बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं. बंधन बैंक अपने कस्टमर्स को एफडी पर 8 फीसदी तक की उच्च दर तक ब्याज ऑफर करती है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को रिवाइज्ड किया है. Fixed Deposit पर नई ब्याज दरें 7 नवंबर, 2022 से लागू हो रही हैं. आइए देखते हैं बंधन बैंक अपने कस्टमर्स को एफडी (Bandhan Bank FD Rates) पर क्या ब्याज दरें ऑफर कर रही है. 

बंधन बैंक एफडी दरें (Bandhan Bank FD Rates)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंधन बैंक (Bandhan Bank) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए टर्म डिपॉजिट ऑफर करता है. इसमें आम कस्टमर्स को 3 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज मिलता है. हालांकि बैंक अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 0.50 से लेकर 0.75 फीसदी तक अधिक ब्याज ऑफर करता है. ऐसे में उन्हें अधिकतम 8 फीसदी तक ब्याज मिलता है.

बैंक 7 दिन से लेकर 30 दिन वाले एफडी (Bandhan Bank FD Rates) पर 3 फीसदी ब्याज देता है. 31 दिन से लेकर 2 महीने तक के एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज देता है. 2 महीने से लेकर 1 साल तक के लिए 4.50 फीसदी और 1 साल से लेकर 3 साल तक के लिए 7 फीसदी ब्याज मिलता है और 5 साल से लेकर 10 साल के लिए 5.60 फीसदी ब्याज मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

यहां मिलता है सबसे अधिक ब्याज

बंधन बैंक (Bandhan Bank) अपने कस्टमर्स को सबसे अधिक ब्याज 600 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर देता है. कस्टमर्स को इस FD पर 7.50 फीसदी ब्याज देता है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस पर 8.00 फीसदी ब्याज मिलता है.