बंद कराना चाहते हैं Axis Bank का Salary account? जानिए क्या है इसका प्रोसेस, कितना लगेगा चार्ज?
अकाउंट को बंद करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप Axis Bank की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा या फिर आप उन्हें कुरियर भी कर सकते हैं.
अगर आपका सैलरी अकाउंट Axis Bank में है, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. एम्पलाइज के लिए दूसरी कंपनी में ट्रांसफर लेना बेहद आसान है. लेकिन उसमें चल रहे सैलरी अकाउंट (Salary bank account) को याद से बंद कर पाना बेहद मुश्किल. दरअसल होता क्या है हर कंपनी के अलग-अलग सैलरी डिस्ट्रीब्यूंशन अकाउंट (Salary Accounts) है. इसलिए जब भी आप किसी दूसरी कंपनी में जाते हैं, तो पुरानी कंपनी का बैंक अकाउंट बंद करवाना भूल जाते हैं. इसमें अगर बैलेंस नहीं तो वो 3 महीने में सेविंग अकाउंट (Savings Accounts) में कन्वर्ट हो जाता है और इन पर चार्ज भी ज्यादा लगना शुरू हो जाता है. आज हम आपको Axis Bank के सेविंग्स अकाउट को बंद करने के लिए कुछ स्टेप्स बताते हैं, जिसमें आप घर बैठे अपने अकाउंट को बंद कर सकते हैं.
Axis अकाउंट को बंद करने का आसान तरीका
अकाउंट को बंद करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप Axis Bank की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा या फिर आप उन्हें कुरियर भी कर सकते हैं. (How to close you account online) अब इसके लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. नीचे दिए गिए स्ट्रेप्स को फॉलो करें.
सबसे पहले Axis Bank की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं https://application.axisbank.co.in. इसके बाद आपको Account Closure Form डाउनलोड करना होगा और Account Closure Form Download करने के बाद. अपने पास रखे डेबिट कार्ड (Debit Card) को चार हिस्सो में तोड़ दें और जिन चेक का इस्तेमाल नहीं किया है, यानी जो खाली हैं, उन्हें फाड़ फेक दें.
TRENDING NOW
Stock Market Updates: GDP आंकड़ों का लगेगा झटका या सुधरेगा बाजार? 2 दिसंबर को ट्रेडिंग से पहले पढ़ लें जरूरी अपडेट
डिफेंस सेक्टर के इस Multibagger स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत करें खरीदारी! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट बुलिश
अब बात आती है कि अकाउंट बंद करवाने के लिए बैंक कितना चार्ज लेगा. अब आपको वेबसाइट पर (Are there any charges applicable for Account Closure) का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको Check Account Closure Charges? Click here का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको
अकाउंट क्लोज करवाने पर कितना लगेगा चार्ज
- 1 जुलाई 2021 से Select Services पर भी चार्ज कम हो गए हैं. दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने PDF ओपन होगी. उसमें सभी डीटेल्स दी गई हैं कि किसमें कितना चार्ज लगेगा.
- 1 जुलाई 2021 से Safe Deposit Locker Annual rent Services पर भी चार्जेस कम कर दिए हैं. दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने PDF ओपन होगी. उसमें सभी डीटेल्स दी गई हैं कि किसमें कितना चार्ज लगेगा.
- 1 जुलाई 2021 से Nil Salary credit fee for सैलरी अकाउंट्स की फीस को भी कम किया गया है. दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने PDF ओपन होगी. उसमें सभी डीटेल्स दी गई हैं कि किसमें कितना चार्ज लगेगा.
कितने दिन का लगेगा समय (submission of the closure request)
अब आपका सवाल ये है कि आपकी तरफ से अकाउंट क्लोज करने के बाद वो कितने दिन में क्लोज होगा. तो आपको बता Axis बैंक का अकाउंट 2 दिन के वर्किंग डेज के बाद बंद हो जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
06:59 PM IST