Axis Bank ग्राहक ध्यान दें! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे कैश ट्रांजैक्शन, मिनिमम बैलेंस के नियम; जानें डीटेल
Axis Bank ने अपने सैलरी और सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए 1 अप्रैल से कैश ट्रांजैक्शन और एवरेज मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव किया है.
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने सैलरी और सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स (Savings/Salary accounts holders) के लिए 1 अप्रैल से कैश ट्रांजैक्शन और एवरेज मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव किया है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के लिए एवरेज मंथली बैलेंस की लिमिट मौजूदा 10,000 से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दी है. ये नियम ईजी सेविंग्स और इसी तरह की अन्य स्कीम्स पर 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएंगे. इसके अलावा, बैंक ने फ्री कैश ट्रांजैक्शन के नियमों में भी बदलाव किया है.
एक्सिस बैंक (Axis Bank) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मेट्रो/अर्बन शहरों में ईजी सेविंग्स एंड इक्विलेंटट स्कीम्स के लिए एवरेज मिनिमम बैलेंस की लिमिट 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दी है. हालांकि, मंथली बैलेंस लिमिट में यह बदलाव उन्हीं स्कीम्स पर लागू होगा, जिनमें 10,000 एवरेज बैलेंस जरूरी है.
मंथली फ्री कैश ट्रांजैक्शन नियम में बदलाव
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने मंथली फ्री कैश ट्रांजैक्शन लिमिट को ईजी सेविंग्स एंड इक्विलेंटट स्कीम्स के लिए बदलाव किया है. यह मौजूदा 4 फ्री ट्रांजैक्शन या 2 लाख रुपये से बदलकर 4 फ्री ट्रांजैक्शन या 1.5 लाख रुपये कर दी है. यह बदलाव 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगा. नॉन होम और थर्ड पार्टी कैश लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जनवरी 2022 से बढ़े थे ट्रांजैक्शन चॉर्जेज
इससे पहले, एक्सिस बैंक (Axis Bank) व अन्य बैंकों के एक जनवरी 2022 से फ्री ATM ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद लेनदेन पर चार्जेस बढ़ गए हैं. जून में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को 1 जनवरी 2022 से फ्री मंथली लिमिट से ज्यादा कैश और नॉन-कैश एटीएम लेनदेन के लिए चार्जेज शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी थी. अब फ्री लिमिट के बाद ग्राहकों को 21 रुपये+ GST देना होता है.