प्राइवेट सेक्टर से बड़े बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. बैंक को मार्च, 2020 में समाप्त हुई तिमाही में 1,387 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. इस बात की जानकारी एक्सिस बैंक ने शेयर मार्केट को दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Axis Bank को पिछले साल की समान तिमाही में 1,505.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. दिसंबर तिमाही में भी बैंक को 1,757 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.

फाइनेंशियल ईयर 2019-20 की आखिरी तिमाही में बैंक को ब्याज से होने वाली शुद्ध इनकम में 19.3 परसेंट का इजाफा हुआ है. इस तरह मार्च तिमाही में बैंक को ब्याज से शुद्ध रूप से 6,807.74 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.

बैंकों के तिमाही को लेकर सुबह शेयर मार्केट में बैंक एक्सिस बैंक के शेयर में उछाल देखने को मिला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक के एक शेयर की कीमत करीब 7 फीसदी चढ़कर 457.50 रुपये पर बंद हुई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इससे पहले बैंक ने सूचित किया था कि वह Max Life Insurance में 29 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा. इस अधिग्रहण के साथ ही मैक्स लाइफ में बैंक की कुल हिस्सेदारी 30 फीसद हो जाएगी.