AXIS बैंक ने लगाई छलांग, मुनाफे में 83 फीसदी की शानदार वृद्धि
एक्सिस बैंक के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 82.61 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
प्रमुख कर्जदाता एक्सिस (Axis) बैंक के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 82.61 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढ़कर 789.61 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 432.38 करोड़ रुपये थी.
एक्सिस बैंक ने कहा कि 30 सितंबर 2018 को खत्म हुई तिमाही में उसकी ब्याज आय में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि 5,232 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,540 करोड़ रुपये थी. बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में बैंक का स्लिपेज 5,232 करोड़ रुपये रहा, जोकि इसकी पिछली तिमाही में 4,337 करोड़ रुपये रही थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 8,936 करोड़ रुपये थी.
बयान में कहा गया, "30 सितंबर 2018 को बैंक का सकल एनपीए (फंसे हुए कर्जे) और शुद्ध एनपीए का स्तर क्रमश: 5.96 फीसदी और 2.54 फीसदी रहा, जबकि 30 जून 2018 को यह क्रमश: 6.52 फीसदी और 3.09 फीसदी था."
एजेंसी इनपुट के साथ