Google Pay-एक्सिस बैंक-वीज़ा का ACE क्रेडिट कार्ड? जानें कैसा है
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने गूगल पे (Google Pay) और वीजा (Visa) के साथ मिलकर भारत में अपने ऐस (ACE Credit Card) क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है.
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने गूगल पे (Google Pay) और वीजा (Visa) के साथ मिलकर भारत में अपने ऐस (ACE Credit Card) क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. ये कार्ड यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में मदद करेगा. मोबाइल रिचार्ज और Google पे के माध्यम से बिल पेमेंट सहित जरूरी इस्तेंमाल की चीजों कें लिए, यूजर्स 5 प्रतिशत कैशबैक कमा सकते हैं.
कंपनी फूड ऑर्डरिंग, ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलिवरी, कैब की सवारी के लिए पार्टनर मर्चेंट प्लेटफॉर्म जैसे स्विगी, जोमाटो, बिगबास्केट, ग्रोफर्स और ओला जैसे ट्रांजैक्शंस पर खर्च के लिए 4 फीसदी -5 फीसदी कैशबैक दे रही है. दूसरे ट्रांजेक्शन (लागू किए गए नियम और शर्तों) पर अनलिमिटेड 2 प्रतिशत कैशबैक भी है.
“यूजर्स अपने ऐस क्रेडिट कार्ड अकाउंट में सीधे कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे. वीज़ा के साथ साझेदारी में सक्षम टोकन सर्विस Google पे यूजर्स को अपने कार्ड के डिटेल्स को फिजिकली शेयर किए बिना अपने फोन से जुड़े सुरक्षित डिजिटल टोकन के माध्यम से पेमेंट करने के लिए अपने ऐस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की अनुमति देगा, ”एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया.
एलिजिबल यूजर्स Google पे ऐप के माध्यम से कार्ड का लाभ उठा सकते हैं.
“यूजर्स अपने Google पे ऐप में 'क्रेडिट कार्ड’ऑप्शन देखना शुरू कर देंगे क्योंकि हम इस पेशकश को पूरे भारत में शुरू करना चाहते हैं. हम उत्पाद को परिशोधित करना जारी रखेंगे क्योंकि हम यूजर्स से इनपुट प्राप्त करते हैं, ”अंबरीश केंगे, वरिष्ठ निदेशक - उत्पाद प्रबंधन, Google पे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें