Axis Bank FD: 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज, बढ़ी दरें आज से लागू
Axis Bank FD: एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाया है और ये नई दरें आज यानी कि 20 सितंबर से लागू हो गई हैं.
Axis Bank FD: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद लोन की ब्याज दरें तो महंगी हुई ही हैं, साथ ही में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में भी इजाफा हो रहा है. हाल ही में सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर रेट (FD Rate) बढ़ाने का ऐलान किया है. इसी सिलसिले में प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाया है और ये नई दरें आज यानी कि 20 सितंबर से लागू हो गई हैं. बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. एक्सिस बैंक (Axis Bank FD Rate New) के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब बैंक अपने ग्राहकों को पहले के मुकाबले एफडी पर ज्यादा ब्याज देगा.
2 करोड़ और उससे ज्यादा की राशि पर एफडी रेट
5 करोड़ रुपए से कम की राशि पर एफडी रेट
हाल ही में इन बैंकों ने बढ़ाए थे रेट
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 7 दिन से लेकर 45 दिन तक की एफडी पर 3 फीसदी ब्याज मिलता है, वहीं 46 दिन से लेकर 90 दिन पर 4.05 फीसदी ब्याज मिलता है. कस्टमर्स को 91 दिन से लेकर 180 दिन के एफडी पर 4.10 फीसदी ब्याज मिलता है. बैंक ने बताया 181 दिन से लेकर 1 साल से कम तक अवधि के लिए 4.60 फीसदी ब्याज मिलता है.
यूबीआई के कस्टमर्स को 1 साल की अवधि वाले एफडी पर 5.35 फीसदी, 1 साल से लेकर 2 साल तक के एफडी पर 5.45 ब्याज और 2 साल से लेकर 749 दिन वाले एफडी पर 5.50 और 750 दिन वाले एफडी पर 615 फीसदी ब्याज मिलता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी किया था रिवाइज
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एफडी की दरों में बदलाव किया है. बैंक 7 दिन से लेकर 45 दिन की अवधि पर 3 फीसदी ब्याज देता है. वहीं 46 दिन से लेकर 180 दिन की अवधि वाले FD पर 4 फीसदी ब्याज मिलता है. बैंक के कस्टमर्स को 181 दिन से लेकर 1 साल के कम अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर 4.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.
बैंक ने बताया कि कस्टमर्स को 1 साल तक की अवधि वाले FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. पहले कस्टमर्स को इस पर 5.30 फीसदी ब्याज मिलता था. बैंक 2 साल से कम अवधि तक के लिए 5.50 फीसदी ब्याज देता है. 2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 5.55 फीसदी और 3 साल से 10 साल तक की अवधि वाले डिपॉजिट 5.65 फीसदी ब्याज मिलता है.