August Bank Holiday: अगला महीना यानी अगस्त का महीना त्योहारों से भरा है. इस महीने अलग-अलग त्योहारों की वजह से बैंक बंद हो सकते हैं. अगर आप अगस्त महीने में बैंक का काम करने की सोच रहे हैं तो आपको पहले अगस्त में बैंक छुट्टी की लिस्ट देख लेनी जरूरी है. अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समेत कई त्योहारों की फेहरिस्त है. ऐसे में अगर आपके पास अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपको बैंक छुट्टी (Bank Holiday) की लिस्ट पहले देख लेनी चाहिए. 

अगस्त महीने में ये त्योहार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, अगस्त महीने में कई दिन बैंक बंद होने वाले हैं. अगस्त में मुहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्दशी जैसे कई त्योहार हैं. इन दिनों बैंकों के काम पर असर पड़ सकता है, इसलिए इन दिनों बैंक बंद रह सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

18 दिन बंद रहेंगे बैंक

इसके अलावा हर बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है और रविवार के साप्ताहिक अवकाश की वजह से अगस्त महीने में लंबी छुट्टी आ सकती हैं. इन साप्ताहिक अवकाशों को मिलाकर देखें तो अगस्त में पूरे 18 दिन का बैंक हॉलिडे रहेगा. 

13-15 अगस्त तक लगातार बंद हैं बैंक

बता दें कि 13-15 अगस्त तक बैंक लगातार बंद रहेंगे. 13 से 15 अगस्त के बीच बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 13 अगस्त को दूसरा शनिवार, 14 अगस्त को रविवार और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे. 

इन दिनों नहीं खुलेंगे बैंक

  • 1 अगस्त - मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर)
  • 9 1 अगस्त - द्रुपका शे-जी (सिक्किम)
  • 5अगस्त - मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची)
  • 11 अगस्त - रक्षाबंधन 
  • 12 अगस्त - रक्षाबंधन (कानपु-लखनऊ)
  • 13 अगस्त - दूसरा शनिवार
  • 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस
  • 16 अगस्त - पारसी नववर्ष
  • 18 अगस्त - जन्माष्टमी
  • 19 अगस्त - जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर)
  • 20 अगस्त - कृष्णाष्टमी
  • 27 अगस्त - चौथा शनिवार
  • 29 अगस्त - श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
  • 31 अगस्त - गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक)