ATM से नोटों की बरसात, 100 की जगह निकले 500 के नोट, मचने लगी लूट
अलीराजपुर के आमला लाइन स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी ने गलती से 100 रुपये की कैसेट में 500 रुपये के नोट डाल दिए.
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक एटीएम से 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे. 500 के नोट निकलने की खबर पर एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ ही देर में एटीएमस से 1.20 लाख रुपये निकाल लिए गए. ज्यादा नोट निकलने की सूचना मिलते ही संबंधित बैंक और कैश डालने वाली कंपनी ने मौके पर पहुंच कर एटीएम को बंद किया. बैंक अब नोट निकालने वालों की जानकारी निकालकर उनसे पैसे वापस करने की गुहार लगा रहा है.
मामला अलीराजपुर के आमला लाइन स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शुक्रवार को घटित हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी ने शुक्रवार की दोपहर एटीएम में कैश डाला, लेकिन इसी दौरान गलती से 100 रुपये की कैसेट में 500 रुपये के नोट डाल दिए. इसके बाद जब कुछ लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए गए तो उन्हें 100 की जगह 500 के नोट मिले और उनके ट्रांजेक्शन में 100 रुपये ही दर्शाए गए. दैनिक भास्कर अखबार ने इस खबर को चित्र सहित प्रकाशित किया है. अखबार के मुताबिक, किसी कर्मचारी की गलती से कैश डालने वाली कंपनी को करीब सवा लाख रुपये की चपत लगी है.
कुछ लोगों के लिए यह लॉटरी हाथ लगने जैसा था. कुछ लोगों ने कई बार पैसे निकाले. 100 की जगह 500 के नोट निकलने की खबर लगते ही एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. यह खबर जैसे ही बैंक और कैश डालने वाली कंपनी को लगी तो बैंक के कर्मचारियों ने फौरान ही मौके पर पहुंचकर एटीएम को बंद करा दिया. लेकिन तब तक लोग 1.20 लाख रुपये निकाल चुके थे.
बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि एटीएम के ट्रांजेक्शन से पैसा निकालने वालों की डिटेल निकाली जा रही है. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पैसा निकालने वालों की पहचान की जा रही है. बैंक और कैश डालने वाली कंपनी के कर्माचारी पैसा निकालने वाले लोगों को फोन करके पैसा वापस करने की गुहार कर रहे हैं.
हालांकि इस तरह की घटना पहली बार नहीं घटी है. अगस्त महीने में बिहार के जहानाबाद स्थित इंडियन बैंक के एटीएम से 100 रुपये के बदले 2 हजार रुपये के नोट निकलने का मामला सामने आया था. यहां भी कैश डालने वाले कर्मचारी ने गलती से सौ रुपये की चेस्ट में दो हजार रुपये के नोट डाल दिए थे. पिछले साल गाजियाबाद के वैशाली स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से भी अधिक रुपये निकलने का मामला सामने आया था.