Adani crisis: अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट आने के बाद से अदानी ग्रुप लगातार संकट से घिरा हुआ है. अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अदानी (Gautam Adani) और उनकी कंपनियों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है. अदानी ग्रुप के संकट में बैंकों को भी घिरता देख भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बयान जारी किया है. RBI ने कहा कि भारत का बैंकिंग सेक्टर लचीला और स्थिर है और रिजर्व बैंक स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. हालांकि RBI ने अपनी प्रेस रिलीज में अदानी ग्रुप का नाम नहीं लिया है. 

भारतीय बैंकिंग सेक्टर है स्थिर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदानी ग्रुप के संकट और वर्तमान हालात को देखते हुए RBI ने कहा कि वर्तमान मूल्यांकन के अनुसार, आरबीआई ने कहा, "बैंकिंग क्षेत्र लचीला और स्थिर बना हुआ है. पूंजी पर्याप्तता, संपत्ति की गुणवत्ता, तरलता, प्रावधान कवरेज और लाभप्रदता से संबंधित विभिन्न पैरामीटर स्वस्थ हैं."

स्थिति पर है RBI की नजर

रिजर्व बैंक ने कहा, "रेगुलेर और सुपरवाइजर के रूप में, RBI वित्तीय स्थिरता बनाए (financial stability) रखने की दृष्टि से बैंकिंग क्षेत्र और व्यक्तिगत बैंकों पर निरंतर निगरानी रखता है. RBI के पास बड़े क्रेडिट (CRILC) डेटाबेस सिस्टम पर सूचना का एक केंद्रीय भंडार है जहां बैंक अपनी रिपोर्ट देते हैं. 5 करोड़ रुपये और उससे अधिक का जोखिम निगरानी उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है."

बयान में कहा गया है कि RBI सतर्क है और भारतीय बैंकिंग क्षेत्र की स्थिरता की लगातार निगरानी करता है. इसने आगे कहा कि बैंक आरबीआई द्वारा जारी बड़े एक्सपोजर फ्रेमवर्क (LEF) दिशानिर्देशों के अनुपालन में भी हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें