सिर्फ 1079 रुपये में हवाई यात्रा करने का मौका, ऐसे करें बुकिंग, जानें कब कर सकेंगे यात्रा
AirAsia offer : इस पेशकश के जरिये 20 जनवरी तक फ्लाइट बुकिंग की जा सकती है. साथ ही इस बुकिंग पर 21 जनवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 तक सफर किया जा सकता है.
टिकट बुकिंग के दौरान किसी प्रोमोकोड के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं.
टिकट बुकिंग के दौरान किसी प्रोमोकोड के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं.
आपके पास बेहद कम पैसे में हवाई सफर का मौका है. यह पेशकश एयर एशिया ने की है. इस ऑफर के तहत आप ट्रैवल पोर्टल गोआईबीबो की वेबसाइट www.goibibo.com पर या उसके मोबाइल ऐप से फ्लाइट सर्च कर सकते हैं. इस पेशकश के जरिये 20 जनवरी तक फ्लाइट बुकिंग की जा सकती है. साथ ही इस बुकिंग पर 21 जनवरी 2019 से 31 जुलाई 2019 तक सफर किया जा सकता है. गोआईबीबो की वेबसाइट के मुताबिक, इस पेशकश के तहत फ्लाइट टिकट बुकिंग के दौरान किसी प्रोमोकोड के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं है.
ऐसे लें ऑफर का फायदा
www.goibibo.com या goibibo ऐप पर अपने गंतव्य के मुताबिक फ्लाइट सर्च करें
AirAsia से रियायती किराए को सर्च रिजल्ट पर देखा जा सकता है.
अपनी पसंद की उड़ान चुनें और बुकिंग के लिए आगे बढ़ें.
बुकिंग होने पर आप हैप्पी जर्नी का आनंद ले सकते हैं
इन बातों का रखें ध्यान
- 20 जनवरी 2019 तक ही बुकिंग होगी
- सेल के तहत यात्रा 21 जनवरी-31 जुलाई 2019 के बीच कर सकेंगे
- किराया दूरी के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकते हैं
- इस ऑफर के तहत सीट सीमित हैं, हो सकता है यह हर फ्लाइट में उपलब्ध न हो
- यह ऑफर केवल नई बुकिंग पर ही लागू है
- बुकिंग के समय हर तरह के टैक्स आपको चुकाने होंगे
- यह सेल नवजात बच्चे या किसी ग्रुप के लिए होने वाली बुकिंग पर लागू नहीं है
-सीमित सीट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है.
-सबसे कम किराए का आनंद लेने के लिए तत्काल टिकट बुक करना ज्यादा सही
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साभार - goibibo
नवंबर में भी पेश किया था शानदार ऑफर
एयर एशिया ने बीते साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विशेष ऑफर लेकर आई थी. इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए न्यूनतम 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा. इस ऑफर में यात्रियों को देश-विदेश के कुल 120 शहरों की यात्रा करने की पेशकश की गई थी. 18 नवंबर तक होने वाली बुकिंग में 6 मई 2019 से 4 फरवरी 2020 तक की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग कराने की पेशकश की गई थी.
06:21 PM IST