Wings India 2024: HAL के इन स्वदेशी Aircrafts से बढ़ेगी देश की ताकत, Hindustan-228 और ध्रुव हेलीकॉप्टर क्यों हैं खास
Wings India 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अपने स्वदेशी हिंदुस्तान-228 (Hindustan-228) एयरक्राफ्ट और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव (Helicopter Dhruv) को Wings India 2024 में पेश करने वाली है.
Wings India 2024: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) देश में बने अपने हिंदुस्तान-228 (Hindustan-228) एयरक्राफ्ट और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव (Helicopter Dhruv) को Wings India 2024 के दौरान प्रदर्शित करने वाला है. Wings India 2024 एक सिविल एविएशन कॉन्क्लेव और एग्जीबिशन है, जो 18 से 21 जनवरी तक यहां बेगमपेट हवाई अड्डे (हैदराबाद) में आयोजित किया जाएगा. HAL ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि वे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए अपने बिजनेस पार्टनर्स के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर करने के अलावा OEM (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर) और ग्राहकों के साथ बिजनेस मीटिंग्स करेंगे.
HAL के CMD (अतिरिक्त प्रभार) सी बी अनंतकृष्णन ने कहा कि वे भारत में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 'मेड इन इंडिया' फिक्स्ड विंग सिविल विमान की पहल को आगे बढ़ा रहे हैं.
लोकल कनेक्टिविटी का विस्तार
उन्होंने कहा, "कंपनी डोर्नियर-228 और एचएस-748 (एक टर्बोप्रॉप एयरलाइनर) जैसे विमानों को बनाने के लिए अपनी ताकत का फायदा उठा रही है और रीजनल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट जैसे सिविल एविएशन प्रोग्राम्स में अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रही है. एचएएल सिविल MRO (रखरखाव मरम्मत और संचालन) से जुड़ी गतिविधियों के लिए भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है."
Wings India 2024 में HAL के स्टॉल पर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (सिविल वेरिएंट), हिंदुस्तान-228, एएलएच (सिविल वेरिएंट), लाइन रिप्लेसेबल यूनिट्स (एलआरयू) और सिविल एयरक्राफ्ट से संबंधित सहायक उपकरण के स्केल मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे.
कैसा है ध्रुव हेलीकॉप्टर और हिंदुस्तान 228 एयरक्राफ्ट
एक ऑफिशियल प्रेस नोट में कहा गया है कि अपग्रेडेड सिविल ध्रुव हेलीकॉप्टर, एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर है, जिसमें 5.5 टन, डबल इंजन है. Dhruv helicopter को HAL द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. हेलीकॉप्टर का उपयोग आपदा प्रबंधन, खोज और बचाव (एसएआर), अंडरस्लंग भूमिकाओं, हेली-पर्यटन और वीआईपी नौका में किया जा सकता है. हेलीकॉप्टर में उन्नत ग्लास कॉकपिट और एवियोनिक्स है. HAL ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर सरकार के क्षेत्रीय संपर्क कार्यक्रम को पूरा करेगा.
HAL ने बताया कि हिंदुस्तान 228 (Hindustan 228) एयरक्राफ्ट एक बहुउद्देशीय, हल्का ट्विन टर्बोप्रॉप विमान है जिसे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना, उड़ान के तहत छोटी दूरी के हवाई मार्गों पर दूरस्थ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को पूरा करने के लिए HAL द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है.