Vistara-Air India Merger: विस्तारा के एयर इंडिया के साथ प्रस्तावित विलय के लिए सभी कानूनी मंजूरियां 2024 की पहली छमाही तक मिल सकती हैं. एयरलाइन कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने सोमवार को यह जानकारी दी. नवंबर, 2022 में टाटा समूह ने एक सौदे के तहत एयर इंडिया के साथ विस्तारा के विलय की घोषणा की थी. इस सौदे के तहत सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) भी Air India में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. 

मिड 2024 तक मिल जाएगी मर्जर की कानूनी मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां संवाददाता सम्मेलन में कन्नन ने कहा कि विलय के लिए कानूनी मंजूरियां 2024 के मध्य तक मिलने की उम्मीद है और परिचालन विलय अगले साल की शुरुआत या मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि मार्च में समाप्त होने वाली मौजूदा तिमाही में सभी प्रतिस्पर्धा मंजूरी मिलने की उम्मीद है. 

एक सितंबर, 2023 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने प्रस्तावित विलय को मंजूरी दी थी. फिलहाल Vistara के बेड़े में 67 विमान हैं. यह एयरलाइन TATA और सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) के बीच एक संयुक्त उद्यम है.