Varanasi To Pune Flight: अब वाराणसी से पुणे जाने वाले पैसेंजर को मिली बड़ी राहत, इंडिगो ने शुरू की Direct Flight
Varanasi To Pune Flight: इंडिगो एयरलाइंस ने वाराणसी से पुणे के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरु की है. एयरलाइंस ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
Varanasi To Pune Flight: अब वाराणसी से पुणे जाने वाले पैसेंजर को मिली बड़ी राहत, इंडिगो ने शुरू की Direct Flight
Varanasi To Pune Flight: अब वाराणसी से पुणे जाने वाले पैसेंजर को मिली बड़ी राहत, इंडिगो ने शुरू की Direct Flight
Uttar Pradesh News: वाराणसी से पुणे (Varanasi To Pune Flight) जाने वाले पैसेंजर्स को बड़ी राहत मिली है. वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुणे के लिए प्राइवेट फ्लाइट कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू की है. यह विमान सेवा सप्ताह में हर दिन उपलब्ध रहेगी. यह फ्लाइट सेवा इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने शुरू की है. इंडिगो का 6ई 6798 विमान पुणे से 154 यात्रियों को लेकर वाराणसी पहुंचा. इसके बाद यही विमान रात 1.40 बजे 105 यात्रियों को लेकर वाराणसी से पुणे के लिए रवाना हुआ. इस विमान सेवा से यात्रियों को काफी सुविधा होगी और कुछ घंटों में ही वे इस लंबी दूरी को तय कर पाएंगे.
ये है विमान का किराया
इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक पुणे से वाराणसी का सेवर क्लास का किराया 5452 रुपये,
फ्लेक्सी प्लस का 7195 रुपये और सुपर 6E का किराया 10,870 रुपये होगा.
वाराणसी से पुणे के लिए मुसाफिरों को सेवर क्लास के लिए 4922 रुपये होगा.
फेल्सी प्लस के लिए 5656 रुपये और सुपर 6ई के लिए 9462 रुपये चुकाने होंगे.
रात में बंद रहता था विमानों का संचालन
इसके पहले वाराणसी हवाई अड्डे से रात के समय विमानों का संचालन बंद रहता था. रात में 10 बजे के बाद फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया जाता था. रात में संचालित होने वाली यह पहली विमान सेवा है. बता दें कि इसके पहले 28 मार्च को वाराणसी से गोवा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की गई थी.
समर शेड्यूल में बदलेगा विमानों का समय
वाराणसी एयरपोर्ट के मुताबिके इस माह के अंत तक समर शेड्यूल जारी हो जाएगा. समर शेड्यूल जारी होने के बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से विभिन्न शहरों के लिए संचालित होने वाले विमानों की समय सारणी में बदलाव किया जाएगा.
04:56 PM IST