...फ्लाइट उड़ने ही वाली थी कि दो पायलट को कर लिया अरेस्ट, उठाना पड़ सकता था बड़ा नुकसान
Airlines: स्कॉटलैंड पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को शनिवार को सुबह 7.35 बजे हवाईअड्डे पर बुलाया गया था. पायलटों को फ्लाइट संख्या यूए162 में सवार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया.
यूनाइटेड एयरलाइंस के दो पायलटों को कथित रूप से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट से पहले ब्रीथ टेस्ट में फेल होने पर ग्लास्गो हवाईअड्डे पर अरेस्ट कर लिया गया. स्कॉटलैंड पुलिस ने इसकी पुष्टि की. बीबीसी की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड पुलिस की एक प्रवक्ता ने इस खबर को पक्का करते हुए कहा कि शनिवार शाम 61 और 45 साल के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया है. उन्हें रेलवे और परिवहन सुरक्षा कानून 2003 के कथित उल्लंघन के आरोप में मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
कानून के अनुसार, ड्यूटी के समय नशे में पाए जाने वाले पायलटों को हटाने का प्रावधान है. स्कॉटलैंड पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को शनिवार को सुबह 7.35 बजे हवाईअड्डे पर बुलाया गया था. पायलटों को फ्लाइट संख्या यूए162 में सवार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. यह उड़ान लगभग 9 बजे न्यूयॉर्क के लिए जाने वाली थी, लेकिन बाद में रद्द कर दी गई.
गिरफ्तारी के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उसके लिए उसके कस्टमर्स और विमान स्टाफ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. बयान के अनुसार, "हम अपने स्टाफ को सर्वोच्च मानकों पर रखते हैं और शराब के लिए कठोर और जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं. इन पायलटों को सेवा से तत्काल हटा दिया गया है और हम स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "अब हम अपने उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द उनके घर वापस भेजने के लिए काम कर रहे हैं."