UDAN Cafe: एयरपोर्ट पर खाना अब नहीं पड़ेगा जेब पर भारी, ₹10 में चाय, ₹20 में कॉफी,समोसा बेचने की तैयारी
Udan Yatri Cafe: पैसेंजर्स के लिए हवाई यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे (UDAN Yatri Cafe) का शुभारंभ किया गया है.
Udan Yatri Cafe: फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले लोगों को पता ही होगा कि एयरपोर्ट पर खाने का आइटम तो छोड़िए सिर्फ चाय-कॉफी और पानी की बोतल खरीदने के लिए भी आम-आदमी को अच्छे-खासे पैसे चुकाने पड़ते हैं. हालांकि, अब आम आदमी को एयरपोर्ट चाय-नाश्ते के लिए ज्यादा पैसा नहीं देना होगा. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत की है, जहां सिर्फ 10 रुपये में चाय और 20 रुपये में आप कॉफी और समोसा खा सकत हैं.
एविएशन मिनिस्ट्री ने मंगलवार को कहा कि पैसेंजर्स के लिए हवाई यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे (UDAN Yatri Cafe) का शुभारंभ किया गया है. इसमें पैसेंजर्स को किफायती कीमत पर चाय, कॉफी , पानी समोसा आदि दिया जाएगा.
यहां देखिए मेन्यू
- पानी की बोतल: ₹10
- चाय (100 मिली): ₹10
- कॉफी (100 मिली): ₹20
- समोसा (1 पीस): ₹20
- दिन की मिठाई: ₹20