देश के दो शहरों- गाजियाबाद और पिथौरागढ़ के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि ये दोनों शहर अब एयर रूट से जुड़ गए हैं. इन दोनों शहरों के बीच की दूरी अब बेहद कम रह गई है और यह केंद्र सरकार की उड़ान योजना से संभव हुआ है. गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए पहली नौ सीटर फ़्लाइट ने आज से उड़ान भरनी शुरू कर दी है. यूं कहें कि अब उत्तराखंड से दिल्ली की दूरी मात्र 2 घंटे (1 घंटे फ्लाइट में और 1 घंटे ग़ाज़ियाबाद से दिल्ली जाने में) रह गई है. अमूमन उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली पहुंचने में 17 घंटे लगते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह पूरे राज्य नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव शाली क्षण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था वह करके दिखा दिया. उन्होंने कहा था कि एक हवाई चप्पल पहने हुए व्यक्ति को भी हम हवाई जहाज़ की यात्रा पर ले जाएंगे. उन्होंने यह करके दिखा दिया है. उत्तराखंड के लिए यह बेहद ख़ुशी का पल है क्योंकि उत्तराखंड से दिल्ली आने में लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

इस मौके पर गाज़ियाबाद के एमपी जनरल वी के सिंह ने कहा कि हम सब के लिए यह बहुत ख़ुशी का मौक़ा है. हमारी कोशिश होगी कि आने वाले समय में हम 9 सीटर की क्षमता को बढ़ाकर इसे 90 और 190 सीटर विमानों की भी उड़ान शुरू कर सकें.

(आशिफ एकबाल की रिपोर्ट)