जापान की वाहन कंपनी टोयोटा (Toyota) चांद पर कदम रखने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी जापान की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर तैयारी कर रही है. अधिकारियों और स्थानीय मीडिया ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने इससे पहले संयुक्त तौर पर एक छोटा रोबोट बनाया था जिसे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजा गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम चांद के नई संभावनाओं के एक खोज मिशन के लिये टोयोटा के साथ सहयोग की योजना बना रहे हैं.’’ 

प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी और टोयोटा अगले सप्ताह मंगलवार को विस्तृत जानकारियों की घोषणा करेंगे.

टोयोटा ने भी एजेंसी के साथ मिलकर काम करने की संयुक्त परियोजना की घोषणा पर सहमति जताई है. हालांकि, उसने इस पर अभी और टिप्पणी करने से मना कर दिया.